लापरवाही / जेल के डिटेंशन सेंटर से फरार 4 बांग्लादेशियों का सुराग नहीं - News Summed Up

लापरवाही / जेल के डिटेंशन सेंटर से फरार 4 बांग्लादेशियों का सुराग नहीं


पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर रातभर चलाया सर्च अभियानदैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 05:16 AM ISTअलवर. सेंट्रल जेल के डिटेंशन सेंटर की दीवार फांदकर फरार हुए 4 बांग्लादेशी नागरिकों का घटना के दूसरे दिन मंगलवार को भी कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस की विभिन्न टीमों ने सोमवार रातभर इन बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश में अलवर-दिल्ली व मथुरा रेलवे ट्रैक पर कांबिंग कर सर्च अभियान चलाया।शहर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, धर्मशालाओं में बांग्लादेशियों की तलाश की लेकिन पुलिस काे काेई सफलता हाथ नहीं लगी। एसपी परिस देशमुख ने बताया कि फरार बांग्लादेशियों माेहम्मद अकबर उर्फ युसुफ उर्फ मिथुन, बिलाल पुत्र साजू, माे. सेंटू शेख और माेहम्मद बिलाल हुसैन की तलाश में एएसपी मुख्यालय शिवलाल बैरवा के नेतृत्व में टीमें गठित की गई हैं।एएसपी मुख्यालय शिवलाल बैरवा ने बताया कि इनकी तलाश के लिए पुलिस टीमों ने सोमवार रातभर रेलवे ट्रैक पर पैदल कांबिंग कर सर्च अभियान चलाया गया। साथ ही अलवर सहित भिवाड़ी पुलिस जिले के सभी थानाधिकारियों को जेल से भागे बांग्लादेशियों को पकड़ने के लिए स्पेशल टॉस्क साैंपा गया है। इसके अलावा ग्रामीण एएसपी श्रीमन लाल मीणा के नेतृत्व में इन बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश में पुलिस टीमें बानसूर, ततारपुर सहित जयपुर जिले की सीमा से सटे गांवों में जुटी हैं।तलाश के लिए 5 अस्थाई नाकाबंदी प्वाइंट बनाए : जेल से भागे बांग्लादेशी नागरिकों की तलाश के लिए 5 अस्थाई नाकाबंदी प्वाइंट बनाए गए हैं। इसमें रामगढ़, बहरोड़ रोड स्थित विजय मंदिर, भिवाड़ी मेगा हाइवे स्थित चिकानी व सिकंदरा मेगा हाइवे स्थित कोठी नारायणपुर सहित लक्ष्मणगढ़ शामिल है।


Source: Dainik Bhaskar June 23, 2020 23:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */