दैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 05:18 AM ISTउदयपुर. आईजी बिनीता ठाकुर, एसपी पूजा अवाना ने मंगलवार काे सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य में ट्रैकिंग की। दाेनाें अधिकारी अभयारण्य में पथरीले रास्ताें, नदी-नालाें से हाेते हुए करीब 14 किमी पैदल घूमीं। इस दाैरान उन्हाेंने अभयारण्य में प्राकृतिक तथा विहंगम दृश्य देखे।सीतामाता मंदिर पहुंचे। यहां के कुंड के पवित्र जल का आचमन कर सीता माता के दर्शन का लाभ लिया। इससे पहले उन्हाेंने लवकुश वाटिका, वाल्मीकि आश्रम, नदी में बहते ठंडे और गर्म पानी के स्राेत देखकर इनकी सराहना की। वन तथा यहां मिलने वाले वन्यजीवों के बारे में वन अधिकारियों से बातचीत की।आईजी ठाकुर, एसपी अवाना प्रतापगढ़ से सोमवार देर शाम धरियावद पहुंचे। रात को पुलिस कर्मचारियाें, लाेगाें से चर्चा की। मंगलवार सुबह 4:45 बजे दाेनाें अधिकारी सीतामाता अभयारण्य के दमदमा गेट तक वाहनों से पहुंचे। वहां से उन्हाेंने सुबह 4:45 बजे सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य में ट्रेकिंग शुरू की। उन्होंने अभयारण्य में बने सीतामाता का मंदिर, सेंक्चुरी के इतिहास की जानकारी ली।
Source: Dainik Bhaskar June 23, 2020 23:48 UTC