धोद / कोरोना जंग में जुटे एक परिवार के सात योद्धा - News Summed Up

धोद / कोरोना जंग में जुटे एक परिवार के सात योद्धा


दैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 05:16 AM ISTधोद. नागवा गांव के एक ही परिवार के सात सदस्य पुलिस सेवा के रूप में कोरोना वीर बनकर सेवा दे रहे है। इनमें से एक सबसे बड़े भाई रिड़मल सिंह पुत्र सेवाराम चौधरी जयपुर आयुक्तालय में सहायक उपनिरीक्षक हैं जो कोरोना की लड़ाई में डटे हुए है। रिड़मल सिंह के दो लड़के हैं जो अपने पिता की तरह कोरोना को हराने में लगे हुए हैं।बड़ा मुकेश चौधरी तथा छोटा राकेश चौधरी भी जयपुर आयुक्तालय में कांस्टेबल हैं। रिड़मल सिंह से छोटे भाई गोविन्दराम चौधरी जयपुर में ट्रैफिक पुलिस में हैड कांस्टेबल हैं तथा एक छोटे भाई का लड़का ओमप्रकाश चौधरी पुत्र गोपालराम भारतीय सेना में है जो इस समय जम्मू-कश्मीर में तैनात है। पिता गोविन्दराम की तरह इनके दो लड़के रतन चौधरी जयपुर में कांस्टेबल है तथा रवि चौधरी जोजयपुर में कनिष्ठ सहायक राज्य बीमा निगम विभाग में कोरोना काल में सेवा दे रहे हैं।


Source: Dainik Bhaskar June 23, 2020 23:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */