दैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 06:25 AM ISTजोधपुर. चौखा स्थित रामराज नगर में शेष बचे 254 भूखंडों का आवंटन एक पखवाड़े में नहीं करने पर राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में पीआईएल दायर करने की जेडीए को चेतावनी दी है। इसके अलावा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए एसोसिएशन अध्यक्ष रणजीत जोशी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में कॉलोनी में व्याप्त अन्य समस्याओं पर चर्चा की और सरकार व जेडीए से इनके निराकरण की मांग की गई।एसोसिएशन सहसचिव गजेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि रामराज नगर में स्वीकृत भूखंडों की संख्या 1431 थी। रामराज नगर प्रथम व द्वितीय के आवंटन बाद लगभग 254 भूखंडों का आवंटन शेष है। बैठक में जेडीए से आग्रह किया कि शेष बचे भूखंडों का शीघ्र आवंटन कराया जाए। 15 दिन में आवंटन नहीं किया तो एसोसिएशन को पुन: हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करनी पड़ेगी।वर्ष 2018 में जिन वकीलों के नाम भूखंड आवंटित हुआ था और तय समय में भूखंड राशि नहीं जमा नहीं करवाने वालों को एक और अवसर दिया जाए। बैठक में सज्जनसिंह करनावत, प्रहलादसिंह भाटी, डिंपल भाटी, बीरबलराम विश्नोई उपस्थित थे।
Source: Dainik Bhaskar June 23, 2020 23:37 UTC