दैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 05:18 AM ISTछबड़ा. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को एसडीएम, सरकारी व स्वपोषित कॉलेज को प्राचार्यों को समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।मीडिया नगर सहसंयोजक मेहरबान सिंह, जिला समिति सदस्य जितेंद्र लोधा ने बताया कि सरकारी कॉलेज के प्राचार्य व एसडीएम को छात्रसंघ उपाध्यक्ष गिर्राज लोधा के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में आरोप लगाया कि गत वर्ष भी बिना परिणाम घोषित हुए विद्यार्थियों से शुल्क जमा करवाई थी, लेकिन अनुत्तीर्ण होने वाले छात्रों की फीस वापस नहीं की गई। इस वर्ष भी बिना परिणाम घोषित किए आगामी वर्ष के लिए शुल्क जमा कराया जा रहा है। अगर कोई विद्यार्थी अनुत्तीर्ण होता है तो उसकी शुल्क वापसी के लिए काॅलेज या विश्वविद्यालय प्रशासन निश्चित समय तय करे या अन्य कोई माध्यम से आसानी से विद्यार्थियों को शुल्क वापसी का आश्वासन मिले।अमरचंद राजकुमारी बरड़िया जैन विश्वभारती स्नातकोत्तर कॉलेज में इकाई अध्यक्ष दीपक मीणा के नेतृत्व में छात्रवृत्ति को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। पूर्व इकाई अध्यक्ष अक्षयराज सिंह बिकावत ने बताया कि इस कॉलेज में ज्यादातर विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं और सभी कक्षाओं की शुल्क पांच हजार से अधिक है, जो छात्रवृत्ति पर ही निर्भर करते हैं। ऐसे में छात्रवृत्ति नहीं मिलने से विद्यार्थी चिंता में हैं। कार्यकर्ताओं ने जल्द छात्रवृत्ति खातों में डलवाने की मांग की है।
Source: Dainik Bhaskar June 23, 2020 23:48 UTC