सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं राबड़ी, भोजपुरी में ट्वीट कर पीएम मोदी को ये क्या कह दिया... - News Summed Up

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं राबड़ी, भोजपुरी में ट्वीट कर पीएम मोदी को ये क्या कह दिया...


सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं राबड़ी, भोजपुरी में ट्वीट कर पीएम मोदी को ये क्या कह दिया...पटना, जेएनएन। राजद नेता व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी आजकल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और भोजपुरी में ट्वीट कर भाजपा और एनडीए के खिलाफ जमकर हमला बोल रही हैं। अब अपने ताजा ट्वीट से उन्होंने बीजेपी सरकार की उज्जवला योजना पर निशाना साधा है।राबड़ी देवी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए एक ट्वीट किया है. जिसमें राबड़ी देवी ने लिखा है कि सरकार ने गरीब को गैस देकर तो अपनी पीठ थपथपा ली है, लेकिन गैस भरवाने के पैसे का कोई इंतजाम नहीं किया।गैस के दाम 1100 रुपए बढ़ा दिए और गरीब के घर का सिलेंडर सिर्फ रखा रह गया। राबड़ी देवी ने बीजेपी के स्लोगन 'अबकी बार मोदी सरकार' पर भी चुटकी ली। उन्होंने लिखा, गरीब की आह बेकार नहीं जाएगी, अबकी बार इन्हें मजा चखाएगी। राबड़ी ने ये ट्वीट भोजपुरी में किया है। राबड़ी आजकल भोजपुरी में खूब ट्वीट कर रही हैं।राबड़ी देवी ने ट्वीट किया, ''ई हवा-हवाई सरकार गरीब के गैस के कनेक्शन दे के आपन पीठ थपथपलईस बाकी दुबारा गैस भरवावे के कौनो इंतजाम नईखे कईलस और कोढ में खाज के काम करता। गैस के 1100 रू दाम बढ़ा के रसोईघर के बदरंग कर देलस। गरीब के घर में लागल सिलिंडर धईल रह गेईल। गरीब के आह बेकार ना जाई अबकी बार इनका के मजा चखाई।''पिछले दिनों बीजेपी सरकार के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने राजद नेता राबड़ी देवी के बिहार में राजग में दरार के दावों को खारिज करते हुए यह कहकर विवाद उत्पन्न कर दिया कि बेहतर होगा कि 'वह घूंघट में रहें'।इस पर राबड़ी देवी ने एक वीडियो बयान जारी किया था और उन्होंने चौबे से पूछा था कि क्या उनकी पुरुषवादी सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' अभियान के अनुरूप है। राबड़ी ने वीडियो में कहा, 'चौबेजी आपको देश के लोगों को यह बताना चाहिए कि आपको महिलाओं के घूंघट से बाहर निकलने और सामाजिक जीवन में शामिल होने से क्या परेशानी है।Posted By: Kajal Kumari


Source: Dainik Jagran April 19, 2019 08:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */