lok sabha chunav 2019: यूपी के मैनपुरी में गठबंधन की रैली: मुलायम ने मायावती के भतीजे को दिया आशीर्वाद - lok sabha chunav, mulayam singh yadav gives blessing to mayawati nephew - News Summed Up

lok sabha chunav 2019: यूपी के मैनपुरी में गठबंधन की रैली: मुलायम ने मायावती के भतीजे को दिया आशीर्वाद - lok sabha chunav, mulayam singh yadav gives blessing to mayawati nephew


यूपी के मैनपुरी में आज गठबंधन की ऐतिहासिक रैली हुई। इस रैली में 24 साल बाद एसपी संरक्षक मुलायम सिंह यादव और बीएसपी चीफ मायावती एक मंच पर नजर आए। दोनों नेताओं ने एक दूसरे की तारीफ की और महागठबंधन को वोट देने की अपील की। इस रैली के दौरान मंच पर दोनों दलों के नेताओं के बीच सदभाव साफ देखने को मिला। जब मंच पर सभी नेताओं का भाषण खत्म हो गया तो एसपी चीफ अखिलेश यादव ने मायावती के भतीजे आकाश को अपने पिता मुलायम से मिलवाया और उन्हें आशीर्वाद भी दिलवाया।जब मुलायम, मायावती और अखिलेश का भाषण खत्म हो गया तब सभी नेता जनता का अभिवादन स्वीकार करने के बाद जाने लगे। इसी बीच, अखिलेस ने आकाश को बुलाकर मुलायम से उनका परिचय करवाया। अखिलेश ने मुलायम के कान में आकाश के बारे में बताया तब मुलायम ने आकाश के सिर पर हाथ रखकर उनको आशीर्वाद दिया। आकाश ने भी हाथ जोड़कर मुलायम का आशीर्वाद लिया। बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा मायावती पर दो दिन का बैन लगने के बाद आकाश ने ही पार्टी की तरफ से प्रचार किया था। खुद मायावती भी कई मौकों पर बोल चुकी हैं कि आकाश को जिम्मेदारी दी जाएगी।गौरतलब है कि 24 साल बाद माया और मुलायम ने जब मंच साझा किया तो दोनों के बीच बरसों पुरानी तल्खी बिल्कुल भी देखने को नहीं मिली। दोनों नेताओं ने एक-दूसरे की तारीफ की। मायावती ने मैनपुरी की जनता से मुलायम को भारी मतों से जिताने का अनुरोध किया।


Source: Navbharat Times April 19, 2019 08:34 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */