कांग्रेस नेता को सरेआम युवक ने जड़ दिया थप्पड़, मंच से भाषण देने के दौरान हुई घटना, फिर समर्थकों ने जमकर पीटा - News Summed Up

कांग्रेस नेता को सरेआम युवक ने जड़ दिया थप्पड़, मंच से भाषण देने के दौरान हुई घटना, फिर समर्थकों ने जमकर पीटा


सुरेंद्रनगर. कांग्रेस नेता को एक सभा के दौरान थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। वो शुक्रवार को के सुरेंद्रनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने मंच पर आकर हार्दिक को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद हार्दिक के समर्थकों ने आरोपी को पकड़कर पीट दिया। पुलिस ने बीच बचाव कर युवक को भीड़ से बचाकर हिरासत में लिया गया। घटना के बाद हार्दिक ने कहा कि भाजपा मुझ पर हमले करवा रही है। वो मुझे जान से मारना चाहते हैं, लेकिन हम चुप नहीं रहेंगे। हार्दिक ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थप्पड़ मारने वाले व्यक्ति का नाम तरुण गज्जर बताया जा रहा है।14 युवकों की मौत का जिम्मेदार बतायाथप्पड़ मारने वाला व्यक्ति पाटीदार आंदोलन के दौरान मारे गए 14 युवकों की हत्या के लिए हार्दिक को जिम्मेदार ठहरा रहा था। वह हार्दिक के कांग्रेस में शामिल होने के विरोध में भी चिल्ला रहा था। तरुण गुजरात के महेसाणा जिले के कड़ी तालुका के जेसलपुर का रहने वाला है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति (पास) के पूर्व नेता हार्दिक का गुजरात गृहराज्य है। वे सुरेंद्रनगर जिले के बलदाणा गांव में कांग्रेस की जन आक्रोश रैली को संबोधित कर रहे थे। हार्दिक ने इस घटना के बाद भी अपना संबोधन जारी रखा। उन्होंने बाद में कहा कि यह उन्हें डराने के लिए भाजपा की साजिश है।इससे पहले हुआ था जूता कांडइससे पहले गुरुवार को भाजपा कार्यालय में पार्टी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक व्यक्ति ने जूता फेंका था। यह पहली बार है जब भाजपा कार्यालय में ऐसी कोई घटना हुई। बताया जा रहा है कि जीवीएल प्रेस कॉन्फ्रेंस में भोपाल से भाजपा की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी पर बात कर रहे थे। जीवीएल ने घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं रोकी और पत्रकारों से बैठे रहने को कहा। उन्होंने कहा कि हमलावर ने कांग्रेस की मानसिकता दर्शाई है। इस दौरान भाजपा के महासचिव भूपेंद्र यादव भी मंच पर मौजूद थे। जूता फेंकने वाले की पहचान कानपुर के डॉ. शक्ति भार्गव के रूप में हुई, जो अपने आपको व्हिसल ब्लोअर बताता है।


Source: Dainik Bhaskar April 19, 2019 08:37 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */