मुंबई / कांग्रेस से नाराज होकर प्रियंका चतुर्वेदी ने शिवसेना जॉइन की, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी - News Summed Up

मुंबई / कांग्रेस से नाराज होकर प्रियंका चतुर्वेदी ने शिवसेना जॉइन की, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी


Dainik Bhaskar Apr 19, 2019, 03:47 PM ISTमथुरा में हुई घटना के विरोध में प्रियंका ने पार्टी से इस्तीफा दियाप्रियंका ने 10 साल पहले कांग्रेस पार्टी जॉइन की थीमुंबई. शुक्रवार को कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने नाराज होकर कांग्रेस पार्टी छोड़ते हुए शिवसेना जॉइन कर ली। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने घर पर उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। मथुरा में हुई घटना के विरोध में प्रियंका ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। शिवसेना प्रियंका को पार्टी प्रवक्ता की जिम्मेदारी दे सकती है।शुक्रवार को शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे और शिवसेना नेता सुभाष देसाई की मौजूदगी में उन्होने शिवसेना में प्रवेश किया। शिवसेना में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं मुंबई के लिए काम करना चाहती हूं यही कारण है कि इस दल में शामिल हुई हैं।कांग्रेस छोड़ने से पहले राहुल को लिखा पत्रकांग्रेस छोड़ने से पहले प्रियंका ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लिखे पत्र में पार्टी में मिली जिम्मेदारियों के लिए शुक्रिया अदा करने के साथ यह भी लिखा कि पिछले कुछ वक्त से उनके काम की पार्टी को कद्र नहीं रही।प्रियंका ने लिखा, "मैं बहुत भरे दिल के साथ आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे रही हूं। पिछले 10 सालों में पार्टी की तरफ से मुझे कई जिम्मेदारी मिली और निजी स्तर पर मैंने बहुत कुछ सीखा। हालांकि, कुछ समय से ऐसा लग रहा था कि पार्टी में मेरे काम की अब कोई कद्र नहीं रही है। मुझे ऐसा लगने लगा कि संगठन के लिए मैं जितना वक्त और बिताऊंगी वह मेरे सम्मान और गरिमा से समझौता होगा।"10 साल पहले कांग्रेस में शामिल हुईं थी प्रियंकाकांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में उन्होंने लिखा कि पार्टी की विचारधारा और राहुल गांधी के सबको साथ लेकर चलने कि विचार ने उन्हें प्रभावित किया था और इसलिए 10 साल पहले वह पार्टी में शामिल हुईं।ट्विटर पर भी उन्होंने मथुरा घटना को लेकर खुलकर अपनी नाखुशी जाहिर की थी। प्रियंका ने अपने ट्विटर हैंडल से भी बायो इंट्रो में से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद को परिचय से हटा लिया है।


Source: Dainik Bhaskar April 19, 2019 08:40 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */