सावधानी / जागरूकता शिविर में बताए कोरोना से बचाव के तरीके - News Summed Up

सावधानी / जागरूकता शिविर में बताए कोरोना से बचाव के तरीके


दैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 08:28 AM ISTपाली. राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना एवं एलएंडटी पाली के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मंडिया रोड में जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में श्रमिकों एवं कच्ची बस्ती के स्थानीय लोगों को कोरोना संक्रमण बचाव के बारे में जानकारी दी।डाॅ. जीएन अरोड़ा ने बताया कि एक दूसरे से कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखें, बार-बार साबुन से कम से कम 20 सैकंड तक हाथ धोएं, बिना मास्क और गमछे के बाहर नहीं निकले, सार्वजनिक स्थानों पर नही थूकें, किसी से हाथ नहीं मिलाएं नमस्कार करें, भीड़भाड़ वाली जगह नहीं निकले, बुजुर्ग, गर्भवती, बच्चे व गंभीर रोगी घर से नहीं निकले की सलाह दी।शिविर में सीएपीसी के सामाजिक विकास विशेषज्ञ देवेंद्र सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। इस मौके पर एलएंडटी के आईआर सहायक महेंद्रकुमार घांची, सतेंद्रकुमार गोपाल समेत कई जने मौजूद थे।


Source: Dainik Bhaskar June 24, 2020 00:00 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */