घटना / डाबी रेंजर कार्यालय में विस्फोट से दीवारें और कमरे धराशाही - News Summed Up

घटना / डाबी रेंजर कार्यालय में विस्फोट से दीवारें और कमरे धराशाही


दैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 05:25 AM ISTबूंदी. डाबी वन विभाग के रेंजर कार्यालय में आग व विस्फोट से कार्यालय की दीवारें व कमरे धराशाही हो गए। घटनाक्रम को दबाया जा रहा है। डाबी थानाधिकारी संपतसिंह का कहना है कि रेंज कार्यालय के एक कमरे में आग लगने से बगल के दूसरे कमरे में धुआं भर गया, जिससे बनी गैस की वजह से यह विस्फोट हुआ, जिससे कमरे की पट्टियां टूट गई, जबकि लोगों का कहना है कि अवैध खनन के दौरान जब्त विस्फोटक यहां रखे गए थे, उनमें विस्फोट होने से ही यह हादसा हुआ।सूचना के बाद डाबी पुलिस और डीएफओ पहुंचे। ऐसी शिकायतें आ रही थी कि वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा रेंजर कार्यालय में अवैध रूप से अवैध खनन से जब्त विस्फोटक रखा जा रहा था। हालांकि डीएफओ से संपर्क नहीं हो सका, जबकि कोई इस बारे में जुबान नहीं खोल रहा।


Source: Dainik Bhaskar June 23, 2020 23:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */