कांग्रेस मुख्यालय में दिया सियासी बयानदैनिक भास्कर Jun 24, 2020, 06:50 AM ISTजयपुर. राज्यसभा चुनावों में विधायकों की खरीद-फरोख्त के मुद्दे पर सियासी बयानबाजी अभी थमने का नाम नहीं ले रही है। संजय गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने मंगलवार को पीसीसी पहुंचे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इस मुद्दे पर बयान दिया।उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनावों कांग्रेस के दोनों उम्मीदवारों को संख्याबल के हिसाब से 100 प्रतिशत वोट मिला। पायलट बोले-राज्यसभा चुनावों में मैंने जो दावा किया था वह सही निकला, इसका मतलब यह हुआ कि इस दौरान जो भी बातें कही गईं और कहलवाई गईं वो सब निराधार थीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां जो भी आरोप लगा रहे हैं, उनमें कोई सच्चाई नहीं है।राज्यसभा चुनावों के बाद प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस में सक्रियता देखने को मिल रही है। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार राजनीतिक नियुक्तियों की सूची तैयार कर चुकी है, वहीं पायलट ने इस मामले में कहा है कि प्रदेश में जो भी राजनीतिक नियुक्ति होनी है उसका फैसला कोर्डिनेशन कमेटी के माध्यम से किया जाएगा।
Source: Dainik Bhaskar June 23, 2020 23:48 UTC