उन्होंने कहा कि सरकार के 60 साल के कार्यकाल में कुछ नहीं होने का आरोप लगाकर प्रधानमंत्री नयी पीढ़ी को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने राफेल सौदे का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार के तहत संविधान का पालन नहीं किया जा रहा है और संगठित तरीके से ‘लिंचिंग' की घटनाएं हो रही हैं. पीएम मोदी ने कहा, मुझे नहीं समझ नहीं आता, खड़गे को 'हुस्न' वाली ही बात क्यों याद आई? फिर पीएम मोदी ने भी उस कविता के आगे अंश को पढ़ा :जब कभी झूठ की बस्ती में सच को तड़पते देखा है?
Source: NDTV February 08, 2019 04:07 UTC