नई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार के लिए बेहद बुरा रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स जहां 424.61 अंक टूटकर 36,546.48 पर बंद हुआ वहीं, निफ्टी 125.80 अंकों की गिरावट के साथ 11000 के नीचे 10,943.60 पर बंद हुआ। निफ्टी ने पिछले कारोबारी सेशन में 11000 के ऊपर क्लोजिंग दी थी। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स, वेदांता, टाटा स्टील, एनटीपीसी और ओएनजीसी के शेयरों में रही। जबकि सबसे ज्यादा मजबूती कोटक बैंक भारती एयरटेल, एचसीएलटेक, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटर के शेयरों में आई। निफ्टी के 9 शेयर हरे निशान और 41 लाल निशान पर कारोबार कर बंद हुए।गुरुवार को कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 4 अंकों की गिरावट के साथ 36,971 पर और निफ्टी 6 अंकों की गिरावट के साथ 11,069 पर कारोबार कर बंद हुआ। एनएसई पर 17 शेयर हरे निशान और 33 लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।शुरुआती कारोबार में पावरग्रिड के शेयर में 1.00 फीसद, एचसीएल टेक में 0.66 फीसद, बजाज फाइनैंस में 0.71 फीसद, इंडसइंड बैंक में 0.58 फीसद और एनटीपीसी में 0.55 फीसद की तेजी देखी गई। जबकि, टाटा मोटर्स के शेयर में 16.35 फीसद, टाटा मोटर्स डीवीआर में 15.94 फीसद, वेदांता लिमिटेड में 1.25 फीसद की गिरावट देखी गई।एनएसई पर टाइटन के शेयर में 1.34 फीसद, ग्रासिम में 1.11 फीसद, पावरग्रिड में 1.03 फीसद, और बजाज फाइनैंस में 0.65 फीसद की तेजी दर्ज की गई। वहीं, टाटा मोटर्स में 15.89 फीसद, जी लिमिटेड में 2.14 फीसद, वेदांता लिमिटेड में 1.53 फीसद की गिरावट देखी गई।Posted By: Nitesh
Source: Dainik Jagran February 08, 2019 03:58 UTC