Stock Market: sensex today live 08 february 2019: market open at low, sensex & nifty both fall - सेंसेक्स टुडेः गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स निफ्टी दोनों लुढ़के - News Summed Up

Stock Market: sensex today live 08 february 2019: market open at low, sensex & nifty both fall - सेंसेक्स टुडेः गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स निफ्टी दोनों लुढ़के


कारोबारी सत्र के अंतिम दिन शुक्रवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सेंसेक्स 97.50 अंक (0.26%) की गिरावट के साथ 36,873.59 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.90 अंक (0.41%) गिरकर 11,023.50 पर खुला।सुबह 9.20 बजे बीएसई 137.84 अंकों या 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 36,833.00 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई 44.30 अंक या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 11,025,10 पर कारोबार कर रहा था।शुरुआती कारोबार में पावरग्रिड के शेयर में 1.00 फीसदी, बजाज फाइनैंस में 0.71 फीसदी, एचसीएल टेक में 0.66 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 0.58 फीसदी और एनटीपीसी में 0.55 फीसदी की तेजी देखी गई। जबकि, टाटा मोटर्स के शेयर में 16.35 फीसदी, टाटा मोटर्स डीवीआर में 15.94 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.25 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.08 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक में 1.02 फीसदी की गिरावट देखी गई।एनएसई पर टाइटन के शेयर में 1.34 फीसदी, ग्रासिम में 1.11 फीसदी, पावरग्रिड में 1.03 फीसदी, इंडिया बुल हाउजिंग फाइनैंस में 0.90 फीसदी और बजाज फाइनैंस में 0.65 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं, टाटा मोटर्स में 15.89 फीसदी, जी लिमिटेड में 2.14 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.53 फीसदी, आयशर मोटर्स में 1.11 फीसदी और सन फार्मा 1.09 फीसदी की गिरावट देखी गई।


Source: Navbharat Times February 08, 2019 03:56 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */