Friedlieb Ferdinand Runge's 225th Birthday: जर्मन कैमिस्ट फ्रेडलीब फर्डिनेंड रुंज के 225वें जन्मदिन पर डूडल बनाया. Google ने जर्मन कैमिस्ट फ्रेडलीब फर्डिनेंड रुंज (Friedlieb Ferdinand Runge) के 225वें जन्मदिन पर डूडल (Google Doodle) बनाया है. जर्मन के मशहूर कैमिस्ट फ्रेडलीब फर्डिनेंड रुंज (Friedlieb Ferdinand Runge's 225th Birthday) ने कैफीन की खोज की थी. कैफीन के साथ-साथ उन्होंने कोलतार डाई की भी खोज की थी. फ्रेडलीब फर्डिनेंड रुंज को बचपन से ही कैमिस्ट्री से काफी लगाव था.
Source: NDTV February 08, 2019 04:01 UTC