संदिग्ध हालात में युवक की मौत: डेराबस्सी पुलिस को हत्या की आशंका; भाई की ओर घूमी शक की सूई, घायल अवस्था में लाया था अस्पताल - News Summed Up

संदिग्ध हालात में युवक की मौत: डेराबस्सी पुलिस को हत्या की आशंका; भाई की ओर घूमी शक की सूई, घायल अवस्था में लाया था अस्पताल


Hindi NewsLocalPunjabSuspected Murder Of Boy In Derabassi, Police Arrested Brother For Enquiryसंदिग्ध हालात में युवक की मौत: डेराबस्सी पुलिस को हत्या की आशंका; भाई की ओर घूमी शक की सूई, घायल अवस्था में लाया था अस्पतालडेराबस्सी 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकढाबे के बाहर लगे CCTV में कैद हुआ आरोपी।पंजाब के मोहाली जिले के कस्बा डेराबस्सी के गांव बेहड़ा में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस को हत्या की आशंका है और शक की सूई मृतक के भाई की ओर घूम रही है। क्योंकि वह तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर मृतक को अस्पताल लाया था, जबकि मृतक के पेट से खून बह रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।मृतक की पहचान रिजवान के रूप में हुई है। रिजवान और उसका भाई सलमान दोनों गांव बेहड़ा स्थित एलम मीट प्लांट में नौकरी करते थे। दोनों प्लांट के नजदीक बने क्वार्टरों में रहते थे। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे मृतक रिजवान के भाई सलमान ने थोड़ी दूर पीएमएल मीट प्लांट के क्वार्टर में रहते अपने एक जान पहचान वाले फरमान को बताया कि उसके भाई की तबीयत काफी खराब है, जिसको अस्पताल लेकर जाना है।फरमान थ्री व्हीलर लेकर सलमान के पास पहुंचा। उसने देखा कि रिजवान के पेट पर कपड़ा बांधा हुआ था, जहां से काफी खून निकल रहा था। वह दोनों थ्री-व्हीलर में रिजवान को लेकर डेराबस्सी के निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। लेकिन सलमान उसको किसी और अस्पताल में दिखाने की बात कहकर शव को अपने साथ ले गया। फरमान वापस घर लौट आया।कुछ देर बाद उसने रिजवान की लाश अपने क्वार्टर के नजदीक लावारिस हालत में पड़ी देखी और पुलिस को इसकी जानकारी दी। फरमान से मिली जानकारी के आधाार पर पुलिस देर रात मृतक के भाई सलमान को हाईवे के बाहर एक ढाबे से हिरासत में ले लिया। SHO डेराबस्सी जतिन कपूर ने बताया कि सलमान से पूछताछ जारी है। सच सामने आने के बाद ही मामले में बनती आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 03:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...