Hindi NewsNationalVaccine Certificate Will Have Mamata Banerjee Photo Instead Of Narendra Modi In Bengalमोदी vs ममता: बंगाल में वैक्सीन सर्टिफिकेट पर मोदी की बजाय ममता की फोटो होगी; BJP ने कहा- PM पद की गरिमा नहीं मान रही तृणमूलबंगाल में अब कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट को लेकर सिसायत शुरू हो गई है। बंगाल सरकार ने फैसला लिया है कि तीसरे फेज के वैक्सीनेशन में जो सर्टिफिकेट दिए जाएंगे उन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नहीं बल्कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की फोटो होगी।बंगाल सरकार के इस फैसले पर BJP भड़क गई है। BJP प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस प्रधानमंत्री पद की गरिमा को नहीं मान रही है। वह बंगाल में एक अलग निर्भर देश की तरह बर्ताव कर रही है। तृणमूल यह मानने को तैयार नहीं है कि वे जहां हैं, वह भारत का ही राज्य है।तृणमूल ने चुनाव में भी मुद्दा उठाया थातृणमूल ने बंगाल में चुनाव के दौरान भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर मोदी की फोटो को लेकर आपत्ति जताई थी। तृणमूल ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी। लेकिन अब उसे वैक्सीन सर्टिफिकेट पर ममता की फोटो लगाना गलत नहीं लग रहा है। तृणमूल नेता सौगत रॉय का कहना है कि अगर वो (BJP) ऐसा कर सकते हैं तो हमारी तरफ से भी ऐसा किया जा सकता है।
Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 03:33 UTC