IGIMS में बिहार की सबसे बड़ी डायलिसिस यूनिट बनेगी: रिपब्लिक डे 2022 तक मिलेगी बड़ी सौगात, यहां एक साथ हो सकेगी 100 मरीजों की डायलिसिस - News Summed Up

IGIMS में बिहार की सबसे बड़ी डायलिसिस यूनिट बनेगी: रिपब्लिक डे 2022 तक मिलेगी बड़ी सौगात, यहां एक साथ हो सकेगी 100 मरीजों की डायलिसिस


Hindi NewsLocalBiharBihar News Update; IGIMS Patna To Get New Dialysis Unit Till 2022 For 100 PatientsIGIMS में बिहार की सबसे बड़ी डायलिसिस यूनिट बनेगी: रिपब्लिक डे 2022 तक मिलेगी बड़ी सौगात, यहां एक साथ हो सकेगी 100 मरीजों की डायलिसिसपटना 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकइस भवन के लिए शुक्रवार को भूमि पूजन का काम पूरा हो गया है और अब निर्माण भी चालू हो जाएगा।2022 का गणतंत्र दिवस बिहार के लिए बड़ा अहम होगा। इसी दिन पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में डायलिसिस की बड़ी यूनिट बनकर तैयार हो जाएगी। यहां एक साथ 100 मरीजों की डायलिसिस हो सकेगी जिससे किडनी के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। इस नए डायलिसिस यूनिट की नींव शुक्रवार को भूमि पूजन के साथ रख दी गई है।6 करोड़ की लागत से तैयार होगी यूनिटIGIMS में नए डायलिसिस यूनिट प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सेवा योजना के अंतर्गत 6 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है। भूमिपूजन के बाद अब इस पर काम तेज कर दिया जाएगा, जिससे जल्द से जल्द भवन को तैयार कर लिया जाए। डॉक्टरों का कहना है कि वर्ष 2022 में गणतंत्र दिवस तक इस यूनिट का शुभारंभ कर दिया जाएगा। इसमें 22 डायलिसिस स्टेशन होंगे। वर्तमान में 12 मशीन हैं, 22 और मशीन लगाने पर एक साथ 35 मरीजों का डायलिसिस हो सकेगा।बिहार की सबसे बड़ी यूनिटIGIMS के किडनी रोग विभागाध्यक्ष प्रो ओम कुमार का कहना है कि यूनिट बनने के बाद IGIMS में OPD बेसिस पर भी डायलिसिस की सुविधा मरीजों को दी जा सकेगी। इस यूनिट बनने के बाद यह बिहार का पहला सेंटर होगा जहां एक साथ 100 मरीजों की डायलिसिस हो सकेगी। इसके लिए भूमि पूजन का काम पूरा हो गया है और अब निर्माण का काम भी चालू हो जाएगा।भूमि पूजन के दौरान मरीजों के लिए कामनाशुक्रवार को डायलिसिस की नई यूनिट के लिए भूमिपूजन संस्थान के निदेशक प्रो एन आर विश्वास, किडनी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो ओम कुमार, एडिशन प्रो डॉ अमरेश कृष्णा, एसोसिएट प्रोफेसर प्रो डॉ प्रीत पाल, सीनियर डायलिसिस टेक्नीशियन अजय साहनी और डायलिसिस नर्सिंग इंचार्ज वलसा भी मौजूद थे। इस दौरान कामना की गई कि इस स्थान पर बनने वाले नए भवन में चलने वाली यूनिट से लोगों को कल्याण हो और इससे मरीजों को काफी लाभ मिले। किडनी के मरीजों को डायलिसिस के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े।


Source: Dainik Bhaskar June 05, 2021 03:28 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...