विरोध / दसवीं कक्षा की इतिहास की पुस्तक में महाराणा प्रताप से जुड़ी सामग्री में दुर्भावनावश किए गए बदलाव को लेकर ज्ञापन दिया - News Summed Up

विरोध / दसवीं कक्षा की इतिहास की पुस्तक में महाराणा प्रताप से जुड़ी सामग्री में दुर्भावनावश किए गए बदलाव को लेकर ज्ञापन दिया


मेवाड़ के इतिहास से छेड़छाड़ को देखते हुए देवगढ़ और खमनोर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर रोष जतायादैनिक भास्कर Jun 23, 2020, 08:23 AM ISTदेवगढ़. 10वीं कक्षा की इतिहास की पुस्तक में महाराणा प्रताप से जुड़ी सामग्री में दुर्भावनावश किए गए बदलाव से नाराज राजपूत समाज के विभिन्न संगठन श्री राजपूत करणी सेना एवं राजपूत सेवा संस्थान, श्री जगदीश भगवान के बैनर तले सोमवार को मुख्यमंत्री को के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया।शाइनिंग राजस्थान के भगवत सिंह चुंडावत ने बताया कि 10वीं कक्षा की इतिहास की पुस्तक के अध्याय दो में महाराणा प्रताप से जुड़ी सामग्री में बदलाव कर दुर्भावनावश युद्ध में अकबर की सेना की असफलता सिद्ध करने वाले तथ्य हटाए गए है और यह भ्रम पैदा किया गया है कि हल्दी घाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की हार हुई थी। जबकि 2017 से चल रही पुस्तक में इतिहासकारों की पाठ्यक्रम कमेटी ने अनेक इतिहासकारों के आंकलन के आधार पर उन तथ्यों का उल्लेख किया था जो अकबर की सेना की असफलता सिद्ध करते है।इस मौके पर श्री राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष चंद्रभान सिंह मोयणा, राजपूत सेवा संस्थान श्री जगदीश भगवान के अध्यक्ष रणवीर सिंह लसानी, संरक्षक अमर सिंह लसानी, मीडिया प्रभारी भगवतसिंह, सावला जी का खेड़ा तहसील अध्यक्ष तखत सिंह कुंवारिया, महेंद्र सिंह,महिपाल सिंह, हनुमान सिंह आदि ने ज्ञापन दिया।तहसीलदार को ज्ञापन दियाजय राजपूताना संघ के खमनोर तहसील के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मेवाड़ के इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने को लेकर तहसीलदार सोहन लाल शर्मा को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि आगामी 10वीं अाैर 12वीं की पुस्तकों में मेवाड़ के इतिहास से छेड़छाड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर रोष जताया। संघ सेवकों के अनुसार बार-बार इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।शिक्षा मंत्री को कोई भी ऐसे तथ्य पुस्तकों में नहीं डालने चाहिए। इससे आम जनता का रोष झेलना पड़े अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। इस दौरान उदयपुर संभाग संयोजक प्रभु सिंह सिसोदिया, खमनोर तहसील संयोजक गौरव सिंह, सह संयोजक राजवीर सिंह सहित समस्त कार्यकारिणी सदस्य मौजूद थे।


Source: Dainik Bhaskar June 23, 2020 02:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */