विदेशों से भी शानदार है हिमाचल की खूबसूरत वादियां, IRCTC का टूर पैकेज दे रहा घूमने का मौकानई दिल्ली (बिजनेस डेस्क)। हिमाचल उत्तर भारत में स्थित वो खूबसूरत जगह है जहां का नजारा विदेशों की पहाड़ियों से भी बेहद शानदार है। गर्मियों की छुट्टियों में लोग अक्सर अपने परिवार और मित्रों के साथ हिल स्टेशन में घूमने का प्लान बनाते हैं, अगर आपका भी कोई ऐसा ही प्लान है तो आज हम आपको आईआरसीटीसी के खास टूर पैकेज के बारे में बता रहे हैं, जिसमें हिमाचल की सभी खास जगहों को कवर किया गया है। इस टूर की शुरुआत तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से होगी, जिसके बाद नई दिल्ली पहुंचा जाएगा और उससे बाद मनाली, धर्मशाला और डलहौजी के खूबसूरत नजारों का आनंद लिया जाएगा। हिल्स ट्रायंगल ऑफ हिमाचल (Hills Triangle of Himachal) नाम के इस टूर पैकेज में 09 रात/10 दिन तक घूमने का मौका मिलेगा, आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारे में सभी खास बातें।पैकेज की जानकारीपैकेज कोड: SHR063पैकेज का नाम: हिल्स ट्रायंगल ऑफ हिमाचल (Hills Triangle of Himachal)अवधि: 09 रात/10 दिनशामिल डेस्टिनेशन: मनाली-धर्मशाला-डलहौजी-नई दिल्लीफ्रीक्वेंसी: बुधवारमील प्लान: ईपीपैकेज का किरायाक्लासकंफर्ट(3AC) ऑक्यूपेंसी किराया (प्रति व्यक्ति)सिंगल 34101 रुपयेडबल 28,411रुपयेट्रिपल 22,638 रुपयेचाइल्ड विद बेड 8,619 रुपयेचाइल्ड विदआउट बेड 6,763 रुपयेस्टेंडर्ड (स्लीपर) ऑक्यूपेंसी किराया (प्रति व्यक्ति)सिंगल 31057 रुपयेडबल 25,367 रुपयेट्रिपल 19,594 रुपयेचाइल्ड विद बेड 5,575 रुपयेचाइल्ड विदआउट बेड 3,719 रुपयेपैकेज में शामिल चीजें:3एसी/स्लीपर क्लास से ट्रेन से यात्रा की सुविधा है।सुविधा के अनुसार एसी कमरों में स्टे होगा।सुविधा के अनुसार एसी व्हीकल में ट्रांसपोर्ट होगा।ट्रेवल प्रोग्राम के अनुसार सभी साइटसीइंग और जगहों पर घूमना शामिल है।ट्रेवल इंश्योरेंस भी शामिल है।टोल, पार्किंग और सभी टैक्स शामिल हैं।टूर कैंसल पर चार्ज:शुरू होने से 15 दिन पहले 100 रुपये प्रति यात्री चार्ज लगेगा।शुरू होने से 8-14 दिन पहले 25 फीसद चार्ज लगेगा।शुरू होने से 4-7 दिन पहले 50 फीसद चार्ज लगेगा।शुरू होने से 4 दिन पहले 100 फीसद चार्ज लगेगा।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Sajan Chauhan
Source: Dainik Jagran May 28, 2019 07:02 UTC