नई दिल्ली, पीटीआइ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) के सीईओ के साथ अगले सप्ताह बैठक करेंगी। यह बैठक 14 अक्टूबर को होगी। इसमें कर्ज देने के मामले में कितनी प्रगति हुई साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में जो गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां दबाव में चल रही हैं उनके बारे में चर्चा की जाएगी इसके अलावा सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के कोष प्रवाह की भी समीक्षा होगी। बैठक को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि बैंक एनबीएफसी और आवास वित्त कंपनियों की संपत्ति खरीद से संबद्ध आंशिक कर्ज गारंटी योजना और बाजार से कोष जुटाने के मामले में रिपोर्ट पेश कर सकते हैं। बैठक में देश भर में 250 जिलों में ग्राहकों तक पहुंच कार्यक्रम के पहले चरण की क्या रिपोर्ट रही है इस बारे में भी समीक्षा की जाएगी। बता दें कि यह एक महीने से भी कम समय में सीतारमण की सार्वजनिक क्षेत्र के सीईओ के साथ दूसरी बैठक है।वाहन, आवास, एमएसएमई, कृषि, शिक्षा और व्यक्तिगत श्रेणी में कर्ज उपलब्ध कराने के लिए 'लोन मेला' का पहला चरण सात अक्टूबर को पूरा हो चुका है। दूसरा चरण दिवाली से ठीक पहले 150 जिलों में 21 अक्टूबर से 25 अक्टूबर को होगा। बैठक में पब्लिक सेक्टर बैंक को 59 मिनट में मिलने वाले लोन को लेकर भी समीक्षा की जाएगी।Posted By: Niteshअब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
Source: Dainik Jagran October 10, 2019 07:52 UTC