नन्हें रिपोर्टर ने महिला नेता से पूछे ऐसे सवाल, बोलीं- 'तू बस बोलता रह...'हरियाणा की नेता और जननायक जनता पार्टी की उम्मीदवार नैना सिंह चौटाला (Naina Singh Chautala) का छोटे बच्चे के साथ इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नैना बच्चे की जमकर तारीफ क रही हैं. यह वीडियो वायरल हो रहा है. जब बच्चे ने सवाल पूछने शुरू किए तो नैना सिंह चौटाला भी हंसने लगीं और कहने लगीं कि ''तू बस बोलता रह.. बहुत अच्छा लग रहा है.'' ये भी पढ़ें: शेर के बच्चे ने किया मां पर ऐसा Attack, छिपकर आया पीछे से और... देखें VIDEOदेखें VIDEO:नन्हा रिपोर्टर नैना से जन सम्मान रैली के विषय में सवाल पूछता है.
Source: NDTV October 10, 2019 07:41 UTC