क्रिकेट / श्रीलंका से टी-20 सीरीज हारने के बाद मिस्बाह बोले- पाकिस्तान के सिस्टम में कुछ तो खराबी है - News Summed Up

क्रिकेट / श्रीलंका से टी-20 सीरीज हारने के बाद मिस्बाह बोले- पाकिस्तान के सिस्टम में कुछ तो खराबी है


तीन टी-20 की सीरीज में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 3-0 से हरायाश्रीलंका तीसरा मैच 13 रन से जीता, सरफराज ने हार की जिम्मेदारी लीDainik Bhaskar Oct 10, 2019, 01:14 PM ISTखेल डेस्क. मैं पूछता हूं कि क्या उसके अलावा हमारे पास कोई और रिस्ट स्पिनर है? प्रतिभाओं की कमी है और ये अब स्वीकार करना ही होगा। हार की जिम्मेदारी मैं लेता हूं, लेकिन मुझे जिम्मेदारी संभाले अभी सिर्फ 10 दिन ही हुए हैं। क्या आप ये चाहते हैं कि मैं बाएं हाथ के बल्लेबाज को दाएं हाथ का बना दूं। क्या आप ये चाहते हैं कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज से कहूं कि वो दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करे।’’मिस्बाह पूर्व क्रिकेटर्स के निशाने पररमीज राजा और बासित अली जैसे पूर्व खिलाड़ी पहले ही मिस्बाह को वनडे और टी-20 की कोचिंग से हटाने की मांग कर रहे हैं। अब मीडिया भी हार का ठीकरा उन्हीं पर फोड़ रहा है। रमीज ने तो यहां तक कहा कि मिस्बाह की शैली रक्षात्मक रही है। वे टीम में आक्रमकता कहां से लाएंगे।सरफराज का जाना तय? वर्ल्ड कप 2019 के पहले से ही कप्तान सरफराज की फिटनेस और प्रदर्शन पर काफी सवालिया निशान लग रहे हैं। मिस्बाह से एक पत्रकार ने पूछा- सरफराज ने कई कैच और स्टंपिंग छोड़ीं, क्या कहेंगे? अगर हां, तो बाकी 10 खिलाड़ी क्या कर रहे थे?” वैसे, पाकिस्तानी मीडिया में इस तरह की खबरें भी हैं कि अगली सीरीज में बाबर आजम को कप्तान बनाया जाना तय है, क्योंकि पीसीबी चीफ एहसान मनी सरफराज से नाराज हैं।


Source: Dainik Bhaskar October 10, 2019 07:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */