अगर किसी जूते को ईसा मसीह का आशीर्वाद मिले तो वह मिनटों में बिक में जाएगा! खूबसूरत सफेद रंग का यह जूता नाइकी का है और इसका नाम 'जीसस शूज़' (Jesus Shoe) रखा गया है. इस जूते की खासियत यह है कि इसे जॉर्डन नदी के पवित्र पानी से इंजेक्ट किया गया है. आपको पता दें कि इसी पैसेज में जीसस के पानी के ऊपर चलने के बारे में बताया गया है. जूते के किनारे में खून की एक बूंद भी है, जिसे जीसस के खून के प्रतीक के रूप में दर्शाया गया है.
Source: NDTV October 10, 2019 07:18 UTC