मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ बैंक कर्मचारियों का हल्ला बोल, आज और कल रहेगी हड़ताल - News Summed Up

मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ बैंक कर्मचारियों का हल्ला बोल, आज और कल रहेगी हड़ताल


नई दिल्ली। सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन बढ़ोतरी, तीन बैंकों के विलय पर रोक समेत अन्य मांगों और केंद्र की मोदी सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ सार्वजनिक बैंक के कर्मचारियों ने हल्ला बोल दिया है। ऑल इंडिया बैंक इंप्लाई एसोसिएशन (AIBEA) और बैंक इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया (BEFI) के आह्वान पर मंगलवार और बुधवार यानी आज और कल हड़ताल पर रहेंगे। इस हड़ताल में देशभर के 10 लाख बैंक कर्मचारियों समेत कर्मचारियों की 10 केंद्रीय यूनियनों के कर्मचारी शामिल होंगे। इस दो दिनों की हड़ताल में बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा।बैंकों में नहीं होगा कोई कामकाज8 और 9 जनवरी को हड़ताल के संबंध में IDBI बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने पहले ही बाजार नियामक सेबी को जानकारी दे दी थी। इन दोनों बैंकों ने कहा था कि इन दोनों दिन देश के सभी सार्वजनिक बैंकों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में बैंकों का कामकाज प्रभावित रहेगा। इस हड़ताल में INTUC, AITUC, HMS, CITU,AIUTUC, AICCTU, UTUC, TUCC, LPF and SEWA शामिल हैं। इससे पहले बीते माह 26 दिसंबर को भी इन संगठनों ने वेतन बढ़ोतरी समेत अन्य मांगों को लेकर देशव्यापी हड़ताल की थी। इस हड़ताल में करीब 10 लाख बैंक कर्मचारी शामिल हुए थे।


Source: Dainik Bhaskar January 08, 2019 04:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */