मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के गौतम नगर इलाके में एक 16 साल की छात्रा ने तीन मंजिला बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को घटनास्थल से कोई सूइसाइड नोट नहीं मिला है हालांकि मृतका की बाईं हथेली पर 'सॉरी पापा' लिखा हुआ था। इसके आधार पर पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची कि छात्रा ने खुदकुशी की है।एएसआई रमेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि पीड़िता एक प्राइवेट स्कूल में 11वीं की छात्रा थी। वह रविवार को कोचिंग से लौटकर आई तो काफी उदास थी लेकिन किसी को वजह नहीं बताई और कुछ समय बाद घर से बाहर निकल गई। पुलिस को अंदेशा है कि छात्रा ने पड़ोसी की छत पर चढ़कर रात साढ़े 8 बजे के करीब कूद गई। वह 32 फीट की ऊंचाई से गिरी थी।काफी तेज आवाज आने पर पड़ोसी घर से बाहर निकलकर आए और छात्रा को जमीन पर तड़पते हुए देखा। उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। उसे नजदीक के प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हमीदिया अस्पताल रिफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई। छात्रा के पिता राज्य के अधिग्रहित एक फर्म में काम करते हैं। एसएचओ गौतम नगर महेंद्र मिश्रा ने कहा कि कोई सूइसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, इस वजह से पुलिस आत्महत्या की वजह का पता नहीं लगा पाई है।200 से ज्यादा लोगों के घटनास्थल पर मौजूद होने की वजह से पुलिस दुखी परिवार का बयान भी नहीं ले पाई। पुलिस अब छात्रा के परिवार, उसके सहपाठियों और दोस्तों से पूछताछ करेगी। एक अधिकारी ने बताया कि अगर छात्रा मोबाइल इस्तेमाल करती थी तो उसकी जांच भी होगी।
Source: Navbharat Times January 08, 2019 04:30 UTC