अय्यर ने कहा- किसे पता 10 हजार कमरों के महल में राम कहां पैदा हुए? - Dainik Bhaskar - News Summed Up

अय्यर ने कहा- किसे पता 10 हजार कमरों के महल में राम कहां पैदा हुए? - Dainik Bhaskar


अय्यर ने कहा- भाजपा कैसे कह सकती है कि मंदिर वहीं बनाएंगे जब यह नहीं पता कि उनका जन्म कहां हुआ? गुजरात चुनाव के वक्त प्रधानमंत्री मोदी को कहा था नीच, कांग्रेस से हुए थे निलंबितDainik Bhaskar Jan 08, 2019, 10:06 AM ISTनई दिल्ली. कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने सोमवार को एक कार्यक्रम में राम मंदिर मुद्दे पर विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा- आप चाहते हैं तो अयोध्या में मंदिर जरूर बनाएं, लेकिन अयोध्या में राजा दशरथ के महल में 10 हजार कमरे थे। कौन बता सकता है कि भगवान राम का जन्म किस कमरे में हुआ था। आखिर कैसे भाजपा दावा कर सकती है कि मंदिर वहीं बनाएंगे?” अय्यर ने दिल्ली में यह बयान ‘एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम’ कार्यक्रम में दिया। यह समारोह सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया की ओर से किया गया था।#WATCH Mani Shankar Aiyar, Congress, speaks on #RamMandir at 'Ek Shaam Babri Masjid Ke Naam' programme organised by Social Democratic Party of India in Delhi pic.twitter.com/QtckaUdW70 — ANI (@ANI) January 7, 2019क्या हिंदुस्तान में अल्लाह पर भरोसा रखना गलत? अय्यर ने आगे कहा, ‘‘अगर हम सोचते हैं कि भगवान राम यहीं पैदा हुए थे। इसलिए यहीं मंदिर बनाना है और वहां एक मस्जिद है, हमें उसे भी तोड़ना है। एक हिन्दुस्तानी के लिए अल्लाह में भरोसा रखना गलत चीज है?’’बाबरी मस्जिद विध्वंस रोकने में कांग्रेस नाकाम रहीअय्यर ने कहा कि 1992 की नरसिम्हा राव सरकार बाबरी मस्जिद विध्वंस को रोकने में नाकाम रही। सरकार ने उस वक्त इसे रोकने के लिए जरूरी कदम भी नहीं उठाए। मैं कांग्रेस से हूं और उस वक्त विध्वंस रोकने की जिम्मेदारी हमारी थी। इस बारे में कोई बहाना नहीं बनाया जा सकता।कोर्ट के फैसले से संतुष्ट नहीं तो और तरीके निकालेंगेअय्यर ने कहा, “बाबरी मस्जिद पर अगर आप कोर्ट के फैसले से असंतुष्ट हैं तो हम इस पर बात कर इसका हल निकाल सकते हैं। लेकिन मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। इसके बावजूद अगर हम संतुष्ट नहीं होते, तो इस स्थिति से निपटने के कई तरीके हैं।”मोदी पर विवादित बयान के बाद अय्यर पार्टी से हुए थे निलंबितइससे पहले अय्यर प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित बयान दे चुके हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को चायवाला कहा था। इसके अलावा गुजरात चुनाव के दौरान अय्यर ने मोदी पर कहा था, ‘‘मुझको ये आदमी बहुत नीच किस्म का लगता है। इसमें कोई सभ्यता नहीं है। ऐसे मौके पर इस तरह की गंदी राजनीति की क्या आवश्यकता है।’’ इस बयान पर विवाद बढ़ने के बाद अय्यर को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था। हालांकि, पिछले साल अगस्त में उनका निलंबन वापस ले लिया गया था।


Source: Dainik Bhaskar January 08, 2019 04:23 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */