भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई टेस्ट सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया। 71 साल में पहली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया को घर में मात दी, जिसने इस सीरीज जीत को यादगार बना दिया। चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में कई ऐसे पल आए, जिन्हें याद रखा जाएगा। उनमें से 5 मोमेंट्स हम आपको बता रहे हैंभारतीय ओपनर केएल राहुल का बल्ला इस सीरीज में बिल्कुल नहीं चला। बावजूद इसके वह लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहे। राहुल ने सिडनी टेस्ट में मार्कस हैरिस का एक शानदार डाइविंग कैच लपका। लेकिन अंपायर हैरिस को आउट करार देते इससे पहले खुद राहुल ने कह दिया कि ये कैच नहीं था। अंपायर भी राहुल की इस ईमानदारी से प्रभावित हुए और उन्होंने राहुल की प्रशंसा करते हुए तालियां भी बजाईं।पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और अब कॉमेंटेटर कैरी ओ कीफ सीरीज के दौरान अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए चर्चा में रहें। मयंक अग्रवाल के रणजी रेकॉर्ड पर उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा था कि मयंक ने अपनी पहली ट्रिपल सेंचुरी रेलवे के कैंटीन स्टाफ के खिलाफ बनाई थी। क्रिकेट जगत के कई लोगों तथा जानेमाने पत्रकारों ने भी कीफ के इस कॉमेंट की निंदा की, जिसके बाद कीफ ने इस पर सफाई देते हुए माफी मांगी।सीरीज के दौरान सबसे अधिक चर्चा ऋषभ पंत और टिम पेन के बीच मैदान पर हुई बातचीत की रही, जहां ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने युवा भारतीय विकेटकीपर को मेलबर्न टेस्ट के दौरान बेबीसिटर बनने का न्योता दिया। टेस्ट के बाद पंत की एक तस्वीर वायरल हुई जिसमें वह पेन के बच्चों को गोद में उठाए हुए थे। इसपर पंत की तारीफ हुई। सिडनी में इस बेबीसिटर ने बेबीहिटर का रूप धरा और कंगारुओं की हालत पस्त कर दी।ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने विराट कोहली की हूटिंग की, जिसमें अचरज की बात नहीं। लेकिन हैरानी तब हुई जब वे अपने ही प्लेयर मिचेल मार्श की हूटिंग करने लगे। टीम मैनेजमेंट ने मार्श को मेलबर्न टेस्ट में स्थानीय प्लेयर पीटर हैंड्सकॉम्ब की जगह टीम में लिया, जिससे दर्शक नाखुश हुए और उन्होंने अपनी नाराजगी मार्श पर ही निकाल दी।छह साल के आर्ची शिलर को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया जाना सीरीज के दौरान सुखद अहसास देने वाला पल रहा। जन्म से ही दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहे आर्ची को कोच जस्टिन लैंगर ने उसके सातवें बर्थडे से ऐन पहले उससे वादा किया था कि वह मेलबर्न में बॉक्सिंग-डे टेस्ट की टीम का हिस्सा होगा।भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को इतिहास रच दिया। सिडनी टेस्ट ड्रॉ होते ही विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई।1258 - गेंदें खेलीं पुजारा ने पूरी सीरीज में। पिछले तीस सालों में ऑस्ट्रेलिया में मेहमान टीम के किसी बल्लेबाज द्वारा खेली गईं यह दूसरी सर्वाधिक गेंदें हैं। रेकॉर्ड इंग्लैंड के एलिस्टर कुक (1438) के नाम है5- वीं टीम है भारत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली। इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज, न्यू जीलैंड, साउथ अफ्रीका यह कारनामा कर चुके है।16- सिक्स जड़ चुके हैं ऋषभ पंत ने अभी तक खेले टेस्ट मैचों में। उनके सीनियर साथी चेतेश्वर पुजारा आठ सालों में टेस्ट क्रिकेट में केवल 11 सिक्स ही लगा सके हैं350- रन बनाए ऋषभ पंत ने सात इनिंग्स में यानी उन्होंने विराट कोहली (282) को भी पीछे छोड़ा। दिलचस्प बात यह है कि एमएस धोनी ने अपने पूरे करियर में ऑस्ट्रेलिया में केवल 311 टेस्ट रन ही बनाए थे8 - देशों के खिलाफ भारत ने उसकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है। साउथ अफ्रीका में भारत को टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने 9-9 देशों में जाकर टेस्ट सीरीज जीती हैं।भारत की ओर से सीरीज में 5 शतक लगे जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक भी नहीं। ऑस्ट्रेलिया की ओर मार्कस हैरिस ने सर्वाधिक 79 रनों की पारी खेली। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए दो या अधिक मैचों की किसी भी सीरीज में बनाया गया हाइएस्ट लोएस्ट स्कोर रहा। उसकी ओर से 8 हाफ सेंचुरी जरूर लगीं पर कोई भी बल्लेबाज 100 के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया।सीरीज में सबसे ज्यादा रन जहां चेतेश्वर पुजारा ने बनाए। उन्होंने 521 रन बनाए थे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस हैरिस ने 258 रन बनाए। सीरीज में भारत ने कुल 2029 रन बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से कुल 1791 रन बने।भारतीय गेंदबाजों ने भी सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने जहां सीरीज में 70 विकेट लिए वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 61 विकेट लिए। स्ट्राइक रेट की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट 58.7 रहा वहीं ऑस्ट्रेलिया के बोलर्स का स्ट्राइक रेट 71.9 रहा। यानी भारत ने हर विकेट के लिए ऑस्ट्रेलिया से कम गेंदें फेंकी।भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया। यह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली भारतीय टीम बन गई। इस जीत के बाद यह सवाल भी उठने लगे कि क्या यह सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है? लेकिन लेकर अलग-अलग राय हो सकती है।ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इयान चैपल की राय हालांकि कुछ अलग है। उनकी नजर में यह भारत का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी आक्रमण है और फील्डिंग के लिहाज से भी यह टीम बेस्ट है। लेकिन चैपल का कहना है कि जहां तक बल्लेबाजी की बात है तो उन्होंने इससे बेहतर भारतीय टीम देखी हैं।चैपल ने क्रिकइंफो के एक कार्यक्रम में एक टि्वटर यूजर के सवाल पर यह प्रतिक्रिया दी। चैपल ने कहा कि फास्ट बोलिंग और फील्डिंग के लिहाज से तो यह टीम बेस्ट कही जा सकती है लेकिन यह भारत की बेस्ट बैटिंग कॉम्बिनेशन वाली टीम नहीं है।सोमवार सिडनी टेस्ट ड्रॉ होने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया। मैन ऑफ द सीरीज रहे चेतेश्वर पुजारा ने कहा था कि वह जितनी भारतीय टीमों का हिस्सा रहे हैं उसमें यह बेस्ट है।चैपल ने यह भी कहा कि भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया से बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने सीम का अच्छा इस्तेमाल कि
Source: Navbharat Times January 08, 2019 04:29 UTC