मिर्जापुर / मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सुनाई जगजीत सिंह की गजल- 'होश वालों को खबर क्या...' - News Summed Up

मिर्जापुर / मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सुनाई जगजीत सिंह की गजल- 'होश वालों को खबर क्या...'


Dainik Bhaskar May 08, 2019, 05:37 PM ISTबर्थडे के दिन अनुप्रिया ने बिखेरा अपनी आवाज का जादूअनुप्रिया का गजल सुनाते हुए वीडियो वायरलमिर्जापुर. लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में है। 12 और 19 मई को दो चरणों में चुनाव में होने बाकी हैं। इसी चुनावी व्यवस्तताओं के बीच बुधवार को अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मोदी सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल का अलग ही अंदाज देखने को मिला। अनुप्रिया ने जगजीत सिंह की प्रसिद्ध गजल होश वालों को खबर क्या... सुनाया तो लोग उनकी मधुर आवाज में खो गए। अनुप्रिया के गुनगुनाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।बर्थडे पर अनुप्रिया ने सुनाया गानायह पूरा मामला 28 अप्रैल का है। उस दिन अनुप्रिया पटेल में शहर स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची थी। कार्यक्रम में भाजपा व उनकी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे। लोगों को पता चला कि, उसी दिन अनुप्रिया का जन्मदिन है तो बधाई देने का दौरा चला। फिर कार्यकर्ताओं ने गाना गाने की डिमांड रखी। 1 मिनट 46 सेकंड के इस वीडियो में अनुप्रिया पटेल ने जगजीत सिंह की प्रसिद्ध गजल होश वालों को खबर क्या, बेखुदी क्या चीज है .... गुनगुनाया तो लोग दंग रह गए।


Source: Dainik Bhaskar May 08, 2019 10:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */