The Kapil Sharma Show: सिद्धू ने अर्चना पूरन सिंह से कहा मेरी कुर्सी छोड़ो, अर्चना का कांट्रैक्‍ट हो चुका है पूरा - News Summed Up

The Kapil Sharma Show: सिद्धू ने अर्चना पूरन सिंह से कहा मेरी कुर्सी छोड़ो, अर्चना का कांट्रैक्‍ट हो चुका है पूरा


The Kapil Sharma Show: सिद्धू ने अर्चना पूरन सिंह से कहा मेरी कुर्सी छोड़ो, अर्चना का कांट्रैक्‍ट हो चुका है पूरानई दिल्ली, जेएनएन। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के शो से द कपिल शर्मा शो से अर्चना पूरन सिंह की छुट्टी होने वाली है। दरअसल, कपिल शर्मा ने पिछले शनिवार के एपिसोड में एक खत पढ़ा। खत में लिखा था कि वह नवजोत सिंह सिद्धू की सीट खाली कर दें। शो के लिए अर्चना पूरन सिंह के साथ किया गया 20 एपिसोड का करार भी पूरा हो चुका है।कश्‍मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के विवादास्‍पद बयान के बाद शो के मेकर्स ने उनको गेस्‍ट की भूमिका से हटा दिया था। उनके बाद इस भूमिका के लिए मशहूर अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह को चुना गया था। अर्चना के साथ मेकर्स ने 20 एपिसोड का करार किया था। जो कि पहले ही पूरा हो चुका है। तय एपिसोड से अधिक की शूटिंग वह कर चुकी हैं।पिछले शनिवार को ऑन एयर हुए द कपिल शर्मा शो में बधाई हो की टीम आई हुई थी। इस दौरान अभिनेत्री नीना गुप्‍ता और अभिनेता गजराज राव मौजूद थे। शो में मस्‍ती के दौरान कपिल शर्मा ने एक खत पढ़ा। इससे पहले कपिल ने बताया कि यह खत नवजोत सिंह सिद्धू ने लिखा है।खत में सिद्धू ने लिखा कि डियर अर्चना मैं तुम्‍हारी खैरियत और अच्‍छी सेहत की कामना करता हूं। मैं प्रार्थना करता हूं कि तुम स्‍वस्‍थ होगी। मैं चाहता हूं कि तुम इतनी स्‍वस्‍थ हो जाए कि गेस्‍ट वाला सोफा में भी तुम फिट न हो पाओ। इतना सुनते ही मौजूद दर्शक जोर जोर से हंसने लगे। सिद्धू ने खत में आगे लिखा कि मैं तुम्‍हारे लिए अपना घर छोड़ सकता हूं, अपना काम और शहर भी छोड़ सकता हूं। लेकिन अब तुम्‍हें मेरी कुर्सी छोड़नी होगी। तुम्‍हारा प्‍यार नवजोत सिंह सिद्धू।बता दें कि शो की शुरुआत से ही नवजोत सिंह सिद्धू गेस्‍ट की भूमिका निभाते रहे हैं। इस दौरान वह शो पर आने वाले एक्‍टर्स का शायराना अंदाज में वेलकम करते हैं। इसके अलावा वह जबरदस्‍त शायरी सुनाकर लोगों को अपना कायल बना लेते हैं। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनावों के चलते पिछले काफी समय से वह व्‍यस्‍त थे। अब चुनाव खत्‍म होने वाले हैं और वह शो से जुड़ने वाले हैं।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Rizwan Mohammad


Source: Dainik Jagran May 08, 2019 10:33 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */