जर्मनी / प्रदूषण कम करने के लिए बनाया इलेक्ट्रिक हाईवे, ट्रेन की तरह बिजली से चलेंगे ट्रक - News Summed Up

जर्मनी / प्रदूषण कम करने के लिए बनाया इलेक्ट्रिक हाईवे, ट्रेन की तरह बिजली से चलेंगे ट्रक


Dainik Bhaskar May 09, 2019, 10:47 AM IST544 करोड़ रुपए खर्च करके ई-हाईवे प्रोजेक्ट शुरू किया गयाकरीब 10 किमी लंबे हाईवे पर ट्रक 90 किमी/घंटे की रफ्तार से चलेंगेफ्रैंकफर्ट. जर्मनी ने गाड़ियों से फैलने वाले प्रदूषण को कम करने का नया तरीका निकाला है। पहली बार देश में छह करोड़ डॉलर (544 करोड़ रुपए) की लागत से ई-हाईवे तैयार किया जा रहा है। सरकार ने हाल ही में फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट और नजदीकी इंडस्ट्रीयल पार्क के बीच 10 किलोमीटर लंबे हाईवे की टेस्टिंग भी की है। इसमें खासतौर पर तैयार किए गए ट्रक दौड़ाए गए, जो ट्रेन इंजनों की तरह सड़क के ऊपर लगी केबल से बिजली लेकर चलते हैं।इस सिस्टम को जर्मन कंपनी सीमेंस ने विकसित किया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह प्रदूषण कम करने के लिए अपनी तरह का पहला टेस्ट है। ट्रकों में मोटर लगाई गई है, जो केबल से बिजली लेकर चलती है। इलेक्ट्रिक केबल की ऊर्जा से ट्रक 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं।अर्थव्यवस्था को भी फायदा पहुंचाएगा यह सिस्टमसीमेंस का दावा है कि यह सिस्टम ईंधन से चलने वाले ट्रकों के मुकाबले काफी ऊर्जा बचाता है। कंपनी के मुताबिक, हर साल एक लाख किलोमीटर चलने पर यह सामान्य ईंधन के मुकाबले ट्रांसपोर्टर के 17 हजार पाउंड (16 लाख रुपए) तक बचा सकता है। साथ ही कार्बन डाईऑक्साइड और नाइट्रोजन डाईऑक्साइड का उत्सर्जन कम कर सकता है। जहां हाईवे इलेक्ट्रिक नहीं होंगे वहां ये ट्रक सामान्य ईंधन से चल सकेंगे। सरकार ने इन ट्रकों को तैयार करने में 536 करोड़ रुपए लगाए हैं।


Source: Dainik Bhaskar May 08, 2019 10:30 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */