Hindi NewsNationalBreaking News LIVE Updates; CAA Citizenship | MP Delhi UP Mumbai Newsभास्कर अपडेट्स: एयर इंडिया का प्लेन वापस दिल्ली एयरपोर्ट लौटा, एयर कंडीशनर यूनिट में आग की आशंका12 घंटे पहलेकॉपी लिंकदिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-807 को शुक्रवार को वापस दिल्ली लौटना पड़ा। दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट शाम 6:38 बजे सुरक्षित उतर गई। फ्लाइट की एयर कंडीशनिंग यूनिट में आग लगने की आशंका के चलते प्लेन को वापस लाया गया। फ्लाइट में 175 यात्री सवार थे।आज की अन्य प्रमुख खबरें...बेंगलुरु में B.tech छात्रा की मौत, हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला शवकर्नाटक के बेंगलुरु में B.Tech फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट हर्षिता (18) का शव हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने बताया कि हर्षिता हीलालिगे में मौजूद निजी इंजीनियरिंग कॉलेज पढ़ती थी और हॉस्टल में रहती थी।पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में TMC नेता पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाई, अस्पताल में भर्तीपश्चिम बंगाल के कूच बिहार में TMC नेता अनिमेष रॉय पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाई। पुलिस ने शुक्रवार (17 मई) को बताया कि सीताकुलची में लालबजार के पंचायत प्रधान अनिमेष रॉय गुरुवार रात घर लौट रहे थे। इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाई। रॉय के दाहीने पैर पर गोली लगी है। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।2021 चुनावी हिंसा केस में CBI की 2 TMC नेताओं के घर छापेमारीCBI ने 2021 में चुनाव के बाद हुई हिंसा में BJP कार्यकर्ता की हत्या की चल रही जांच के सिलसिले में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर के काथी में दो तृणमूल कांग्रेस नेताओं के घर पर छापा मारा।CBI अधिकारियों की एक टीम ने जांच के सिलसिले में काठी ब्लॉक नंबर 3 TMC नेता देबब्रत पांडा और एकऔर ब्लॉक अध्यक्ष नंददुलाल मैती के घरों पर छापा मारा।जन्मेजय दोलुई की हत्या के संबंध में दर्ज FIR में पांडा, नंददुलाल के बेटे और 52 लोगों को आरोपी बनाया गया है। भाजपा कार्यकर्ता दोलुई की 2021 विधानसभा चुनाव के बाद चुनाव बाद हुई हिंसा में हत्या कर दी गई थी।सीबीआई ने कहा कि इस सिलसिले में 30 लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन कोई भी नहीं आया। उन्होंने कहा - हम इन लोगों के घर छापेमारी कर रहे हैं। हमें उनसे पूछताछ करने की जरूरत है।त्रिपुरा ने CAA के तहत नागरिकता देने के लिए 6 सदस्यों वाली स्टेट लेवल कमेटी बनाईत्रिपुरा सरकार ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 के तहत नागरिकता देने के लिए 6 सदस्यों वाली स्टेट लेवल कमेटी बनाई है। इसमें जनगणना ऑपेरशन के डायरेक्टर अध्यक्ष बनाए गए हैं।CAA को 31 दिसंबर 2014 या उससे पहले भारत आए बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से प्रताड़ित हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई प्रवासियों को भारतीय नागरिकता देने के लिए दिसंबर 2019 में पारित किया गया था।सेंसस ऑपेरशन डायरेक्टर रवीन्द्र रियांग ने कहा कि राज्य के सभी कलेक्टरों को CAA आवेदनों को स्टेल लेवल कमेटी के पास भेजने से पहले जांच करने कमेटी बनाने कहा गया है। रियांग ने कहा कि जो निवासी छठी अनुसूची क्षेत्रों (जनजातीय क्षेत्र ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल) के तहत रह रहे हैं, वे अधिनियम के तहत नागरिकता के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं हैं।सीएए के तहत, अगरतला नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों और ग्राम पंचायतों जैसे गैर-छठी अनुसूची क्षेत्रों में धार्मिक उत्पीड़न के कारण तीन विशिष्ट देशों से आए शरणार्थी ही दस्तावेजों के साथ नागरिकता के लिए आवेदन कर सकते हैं।पुणे में प्लेन रनवे पर टग ट्रैक्टर से टकराया; 180 पैसेंजर सवार थे, सभी सुरक्षितमहाराष्ट्र के पुणे से दिल्ली जा रहा AIR इंडिया का प्लेन गुरुवार को रनवे पर टग ट्रैक्टर से टकरा गया। घटना के वक्त 180 पैसेंजर प्लेन में मौजूद थे।एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि प्लेन के लैंडिंग गियर पास के टायर में खराबी आने से यह घटना हुई। हालांकि, घटना में सभी पैसेंजर और स्टाफ सुरक्षित हैं।कर्नाटक के हुबली में लड़की की हत्या के मामले में एक आरोपी अरेस्टकर्नाटक की हुबली पुलिस ने 20 साल की लड़की अंजली की हत्या के मामले गुरुवार (16 मई) को गिरीश उर्फ विश्वा नाम के शख्स को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया कि गिरीश वही शख्स है जो बुधवार (15 मई) को अंजली की हत्या करके CCTV में भागता नजर आया था।आरोपी ने हुबली के कॉलेज कैंपस में अंजली के प्रपोजल ठुकराने के बाद उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले मामले में दो पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है।MDH और एवरेस्ट के मसालों पर नेपाल ने भी बैन लगाया, कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की जांच शुरू कीभारत के दो मसाला कंपनी एवरेस्ट और MDH के प्रोडक्ट्स पर नेपाल सरकार ने बैन लगा दिया है। नेपाल को इन मसालों में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड होने का शक है। इसके लिए नेपाल सरकार ने मसालों की जांच शुरू कर दी है।नेपाल के खाद्य विभाग के प्रवक्ता मोहन कृष्णा महाराजन ने कहा- इन मसालों में कैमिकल होने की खबर मिलने के बाद हमने यह कदम उठाया है। मसालों पर प्रतिबंध जांच रिपोर्ट आने तक जारी रहेगा।नेपाल से पहले सिंगापुर और हॉंग कॉन्ग ने भी इन मसालों पर बैन लगाया था।दिल्ली के कार शोरूम में फायरिंग करने वाले शूटर की पुलिस एनकाउंटर में मौतदिल्ली के तिलक नगर में 6 मई को कार शोरूम पर फायरिंग करने वाले शूटर की गुरुवार देर रात एक पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शूटर की पहचान अजय उर्फ गोली के रूप में की गई थी। जिसे दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल टीम ने भलस्वा डेयरी इलाके में मार गिराया।भाजपा नेता माधवी लता पर हमले की कोशिश के आरोप में MIM नेताओं के खिलाफ केस दर्जहैदराबाद से भाजपा उम्मीदवार माधवी लता पर हमले की कोशिश के आरोप में MIM नेताओं के खिलाफ मुगलपुरा पुलिस ने केस रजिस्टर किया है। पुलिस ने सेक्शन 147, 506, 509 और 149 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
Source: Dainik Bhaskar May 17, 2024 04:05 UTC