गुहला चीका | रविवार को चीका गांव नगर खेड़े पर श्रीमद् भागवत कथा शु़रू हुई। इस कथा का शुभारंभ नपा चेयरपर्सन अमनदीप शर्मा व उनके पति राजेश शर्मा ने किया। कथा वाचक श्री कृष्ण मणि महाराज ने मुख्यातिथि को आशीर्वाद दिया और भगवान श्री कृष्ण का चित्र भेंट कर सम्मानित किया। अमनदीप शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों से समाज में एकता बढ़ती है और लोगों को भगवान से जुड़ने का अवसर मिलता। कथा के शुभारंभ से पहले शहर भर में कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 101 मातृ शक्तियों ने हिस्सा लिया।
Source: Dainik Bhaskar November 18, 2019 01:52 UTC