6 लाख रुपए का मछली जाल चोरी, मामला दर्ज - News Summed Up

6 लाख रुपए का मछली जाल चोरी, मामला दर्ज


कांकेर|पखांजूर में मछली पकड़ने के जाल की दुकान में 6 लाख रुपए के सामान की चोर हो गई। घटना शिकायत दर्ज कराते दुकान मालिक प्रणव कर्मकार पिता बासुदेव निवासी पीवी 118 रतनपुर ने बताया कि वह नयाबाजार पखांजूर में मछली जाल मोनोफिस्ट नेट बेचने का काम करता है। जुलाई में वह लाखों रुपए की बड़ी मात्रा में नेट खरीद कर लाया था। कुछ को बेच दिया है बाकी दुकान में पड़ी हुई थी। 16 नवंबर की सुबह वह दुकान खोलने पहुंचा तो शटर का ताला टूटा व कटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो वहां रखे नेट गायब थे।


Source: Dainik Bhaskar November 18, 2019 01:41 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */