नवादा मे युवक को पीट-पीटकर मार डाला: पटवन को लेकर चाचा से हुआ था विवाद, विरोध किया तो चाचा ने सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या कर दी - News Summed Up

नवादा मे युवक को पीट-पीटकर मार डाला: पटवन को लेकर चाचा से हुआ था विवाद, विरोध किया तो चाचा ने सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या कर दी


Hindi NewsLocalBiharPatnaNawadaBihar News; Uncle Killed Nephew In Nawadaनवादा मे युवक को पीट-पीटकर मार डाला: पटवन को लेकर चाचा से हुआ था विवाद, विरोध किया तो चाचा ने सहयोगियों के साथ मिलकर हत्या कर दीनवादा 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकशव का पोस्टमार्टम करवाने अस्पताल पहुंचे परिजन।नवादा में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जबकि एक उसकी पत्नी की हालत गंभीर है। घटना नक्सल प्रभावित इलाका सिरदला थाना क्षेत्र के जमुनिया नावाडीह गांव की है। मंगलवार सुबह पटवन को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस के अनुसार, मृतक के चाचा रामबाली यादव समेत 4 लोगों पर हत्या का आरोप लगा है। चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय पुरुषोत्तम यादव के रूप में हुई है। उसकी सत्या देवी की हालत गंभीर है।मृतक के छोटे भाई छोटे लाल यादव ने बताया कि सोमवार को चाचा के परिवार वाले पटवन में उपयोग की जाने वाली पाइप को काट दिया। इसी को लेकर बड़े भैया और भाभी ने उसके घर जाकर शिकायत की तो वे लोग विवाद करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए। इसके बाद परिवार वालों ने समझा-बुझाकर शांत करवाया। मंगलवार को खेत में पटवन के लिए फिर से पाइप लगाय। इसी दौरान चाचा रामबाली यादव, दीपक यादव, प्रदीप यादव, संदीप यादव,संटु यादव सभी लोग मिलकर पहुंचे। सभी लोग गाली गलौज करने लगे। विरोध किया तो चारों ने पुरुषोत्तम यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी।


Source: Dainik Bhaskar August 17, 2021 08:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */