एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बटालियन काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए अमेरिकी सेना एक हजार सौनिकों की अतिरिक्त बटालियन भेज रही है। तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बीच काबुल एयरपोर्ट पर अराजकता की स्थिति को काबू में लाने के लिए अमेरिकी सेना ने दो सशस्त्र लोगों को मार गिराया था।विमान में चढ़ने की आपाधापी, 5 लोगों की मौत तालिबान के सत्ता में आने के बाद लोगों में खौफ इतना है कि किसी भी तरह देश छोड़ने की जद्दोजहद में काबुल हवाई अड्डे पर हजारों लोग जमा हुए। एयरपोर्ट पर हजारों लोगों का हुजूम जमा होगा। लोग विमान में चढ़ने के लिए आपाधापी करते दिखे। अफरातफरी संभालने के लिए अमेरिकी सैनिकों ने चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं जिससे पांच लोगों के मारे जाने की खबर है।तालिबान से कहा- हमारे लोगों को निकालने में न दे दखल अमेरिका ने तालिबान को चेतावनी दी है कि यदि उसने अमेरिकी कर्मियों पर हमला किया या अफगानिस्तान में उनके अभियानों को बाधित किया तो अमेरिका उसके खिलाफ त्वरित और उग्र कार्रवाई करेगा। अमेरिका के एक उच्च सैन्य अधिकारी ने तालिबान के वरिष्ठ नेताओं से आमने-सामने की बातचीत की। एयरपोर्ट से लोगों को निकालने के काम में दखल न देने का आग्रह किया।अमेरिकी सैनिकों की पूर्ण वापसी दो दशक तक चले युद्ध के बाद अमेरिका अपने सैनिकों पूरी तरह से वापिस बुला रहा है। अमेरिका के इस कदम के बाद दो सप्ताह पहले तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है। तालिबान का 1990 के दशक के अंत में देश पर कब्जा था और अब एक बार फिर उसका कब्जा हो गया है।
Source: Navbharat Times August 17, 2021 08:46 UTC