दौरा / वार्डों का दौरा बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के करेंगी महापौर अनामिका - News Summed Up

दौरा / वार्डों का दौरा बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के करेंगी महापौर अनामिका


निरीक्षण के समय महापौर के साथ रामवीर सिंह बिधूड़ी भी थे मौजूददैनिक भास्कर Jul 12, 2020, 04:55 AM ISTनई दिल्ली. बरसात के मौसम में वार्डों की विभिन्न कालोनियों व गलियों में निगम द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं का दक्षिण दिल्ली महापौर अनामिका गुप्ता ने शनिवार को निरीक्षण किया। मोलडबंद वार्ड के निरीक्षण के समय महापौर के साथ दिल्ली विधान सभा नेता प्रतिपक्ष रामवीर बिधूड़ी समेत निगम के अधिकारी थे। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि वे अब वार्डों का दौरा बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के करेंगी, जिससे वहां की वास्तविक स्थिति का पता चल सके।उन्होंने क्षेत्र में ढलाव की समस्या और नालों की सफाई जल्द करने को कहा जिससे बीमारियां फैलने का खतरा न रहे। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि सड़क के किनारे एक बहुत विशाल गड्ढे है, जिसमें लोग अवैध मलबा और कूड़ा डाल देते हैं। मौके पर ही महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस का प्राथमिकता देते हुए इसका उचित समाधान किया जाए।


Source: Dainik Bhaskar July 11, 2020 23:25 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */