क्राइम / नाबालिग के जरिए कारोबारी को पत्र भेजकर 2 लाख मांगे - News Summed Up

क्राइम / नाबालिग के जरिए कारोबारी को पत्र भेजकर 2 लाख मांगे


बदमाशों ने कारोबारी से मांगी फिरौतीदैनिक भास्कर Jul 12, 2020, 04:54 AM ISTनई दिल्ली. रोहिणी जिले के प्रेम नगर इलाके में बदमाशों ने एक बर्तन कारोबारी से दो लाख रुपए की रंगदारी की मांग की। रंगदारी की यह मांग बदमाशों ने एक पत्र लिखकर उसे नाबालिग के हाथ कारोबारी के पास लिफाफे में भेजकर की है। पत्र में मना करने पर जान से मारने की धमकी दी है।पीड़ित कारोबारी की पहचान गौरव गर्ग के रुप में हुई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक गौरव गर्ग कि मैन रोड पर किराड़ी सुलेमान में गर्ग बर्तन नामक दुकान चलाते है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि गत गुरुवार को वह और उसके पिता सतीश गर्ग दुकान पर बैठे थे। दुकान में काम करने वाली एक लड़की करीब 3 बजे दुकान के फ्रंट साइड में एक कुर्सी पर बैठी हुई थी। तभी एक 12-13 साल का एक लडका आया। लड़के ने एक शगुन डालने वाला बंद लिफाफा उस लड़की को दिया और बोला अपने मालिक को दे देना।लड़की ने वह लिफाफा मुझे दिया। उसको खोलकर देखा तो उसमें दो पन्नों की चिट्ठी लिखी हुई थी। जिसमें 2 लाख रुपए देने की डिमांड की गई थी और नहीं देने पर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है। पत्र में यह भी लिखा गया है कि पुलिस स्टॉफ को नहीं बताना है। पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात बदमाशों की तलाश कर रही है।


Source: Dainik Bhaskar July 11, 2020 23:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */