मिसाल / झुग्गी में रहकर पढ़ाई करने वाला बच्चा बना जिला टॉपर, भविष्य में इंजीनियर बनना है सपना - News Summed Up

मिसाल / झुग्गी में रहकर पढ़ाई करने वाला बच्चा बना जिला टॉपर, भविष्य में इंजीनियर बनना है सपना


हरियाणा बोर्ड दसवीं का परीक्षा परिणाम, फरीदाबाद का रिजल्ट 59.68 फीसदी रहादैनिक भास्कर Jul 12, 2020, 07:17 AM ISTफरीदाबाद. हरियाणा बोर्ड भिवानी ने शुक्रवार देर रात आनन फानन में दसवीं क्लास का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इस बार फरीदाबाद का रिजल्ट 59.68 फीसदी रहा। पिछली बार की अपेक्षा इस बार करीब 13 फीसदी अधिक। वर्ष 2019 का परीक्षा परिणाम 46.2 फीसदी था। इस बार परीक्षा परिणाम में छात्रों ने बाजी मारी है। फर्स्ट स्थान पर जीआरएसपी पब्लिक स्कूल साईं नगर मवई के छात्र दीपू वर्मा ने 500 में से 494, ज्ञान पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कबूलपुर के अनुज और एमबीएल पब्लिक स्कूल अटाली के अमन 493-493 अंक लेकर सेकेंड व सदभावना पब्लिक हाईस्कूल श्याम कॉलोनी बल्लभगढ़ के यश ने 491 अंक लेकर तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।सेकेंड स्थान पाने वाले दो छात्र शामिल हैं। खास बात यह है कि टॉपरों में एक भी छात्र किसी सरकारी स्कूल का नहीं है। सभी टॉपर चारों बच्चे निजी स्कूलों के हैं। जानकर हैरानी होगी कि दयालपुर झुग्गी में रहकर पढ़ाई करने वाला दीपू वर्मा जिला टॉपर बना। इनके पिता राम नरेश वर्मा एक्सपोर्ट कंपनी में कपड़े की रंगाई-धुलाई और मां चंद्रावती कंपनी में सिलाई का काम करती हैं। दीपू आगे की पढ़ाई कर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारना चाहता है।जिले के दो बच्चों को मिली है सेकेंड पोजीशन, 4 बच्चे टॉपर की लिस्ट में शामिलजिला टॉपर बनने पर बेहद खुशी हैनियमित रूप से 3-4 घंटे तक पढाई करता था। हम चार भाई बहनों में अकेेला भाई हूं। माता और पिता एक्सपोर्ट कंपनी में छोटी मोटी नौकरी कर घर का खर्च और हमारी पढ़ाई का खर्च चलाते हैं। जिला टॉपर बनने पर बेहद खुशी है। हम आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर इंजीनियरिंग केक्षेत्र में भविष्य बनाना चाहते हैं।-दीपू वर्मा, निवासी दयालपुर झुज्गी।मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना हैमैं नियमित रूप से 4-5 घंटे की पढ़ाई करता था। हमारे पिता जी ऑटो चलाते हैं जबकि मां हाउस वाइफ हैं। हमारी इच्छा मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना है ताकि जरूरतमंदों का निशुल्क इलाज कर सकें। संयुक्त परिवार होने के कारण कई बार विषम परिस्थितियों से भी जूझना पड़ता है। लेकिन हम हिम्मत नहीं हारते। -अमन, निवासी गांव अटाली फरीदाबादपलवल 19 से पहुंचा 10वें पायदान पर, अभिषेक 495 अंक के साथ डिस्ट्रिक्ट टाॅपरपलवल| हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के घोषित परीक्षा परिणाम में पलवल 19वें पायदान से छलांग लगाकर 10वें पर पहुंच गया। पिछले साल की तुलना में रिजल्ट में भी 14% का सुधार हुआ है। केएम स्कूल के छात्र अभिषेक ने 495 अंक लेकर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि जीवन ज्योति स्कूल की निशा, नेशनल पब्लिक स्कूल के आदेश कुमार, हर गोपाल पब्लिक स्कूल की प्रियंका व जेएस स्कूल की शीतल ने 494 अंक लेकर दूसरा व किशोर स्कूल की पूनम, शांति स्कूल के लक्ष्य, आर्य पब्लिक स्कूल की सोनिया व नवज्योति स्कूल की तृप्ति ने 493 अंक लेकर जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है।2019 में फरीदाबाद तीसरे, मेवात 18वें व पलवल 19वें पायदान पर था। जबकि 2020 में पलवल 10वें, फरीदाबाद 19वें और मेवात 22वें पायदान पर पहुंच गया। 2020 में 18227 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 11897 बच्चे पास हुए। जबकि 1790 बच्चों की कंपार्टमेंट आई है। 4540 बच्चे फेल हो गए। जिले का परीक्षा परिणाम 2019 में 51.39% रहा था। जबकि इस बार 65.27% रहा।


Source: Dainik Bhaskar July 11, 2020 23:03 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */