हरियाणा बोर्ड का परीक्षा परिणाम: गुड़गांव में 68.22% रहा रिजल्ट, मेवात का सबसे खराब मात्र 56.18% पास हुए - Dainik Bhaskar - News Summed Up

हरियाणा बोर्ड का परीक्षा परिणाम: गुड़गांव में 68.22% रहा रिजल्ट, मेवात का सबसे खराब मात्र 56.18% पास हुए - Dainik Bhaskar


गुड़गांव में 14190 स्टूडेंट्स में से 9680 स्टूडेंट्स पास हुए हैं, प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहादैनिक भास्कर Jul 12, 2020, 04:47 AM ISTगुड़गांव. हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट शुक्रवार रात अचानक जारी कर दिया गया। ओवर ऑल रिजल्ट 64.59 फीसदी रहा है, जो 10 साल में सबसे बेहतर रहा है। 69.86 फीसदी लड़कियां व 60.27 फीसदी लड़के पास हुए हैं। जबकि स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 62.38 फीसदी रहा है। गुड़गांव में 14190 स्टूडेंट्स में से 9680 स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिससे जिला का रिजल्ट 68.22 फीसदी के साथ प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहा है, जबकि मेवात में 11287 स्टूडेंट्स में से मात्र 6341 स्टूडेंट्स ही पास हुए हैं, जिससे प्रदेश में सबसे खराब रिजल्ट मेवात का रहा है जहां 56.18 स्टूडेंट्स ही पास हुए। जबकि सबसे बेहतर रेवाड़ी पहले स्थान पर रहा जहां 70.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन का कहना है कि इस बार पिछले कई साल में बेहतर रिजल्ट रहा है, सरकारी स्कूलों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।गौरव बना जिला टॉपर, 500 से 495 अंक प्राप्त किएसेक्टर 4/7 गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र गौरव ने जिला टॉप किया है। 500 से 495 अंक प्राप्त करके 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। सेक्टर-9 निवासी गौरव बताते हैं कि उनके पिता कारपेंटर, मां घरेलू सहायिका हैं। दोस्तों और शिक्षकों की मदद से जिले को टॉप किया है। उनके घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। बिना ट्यूशन ही यह उपलब्धि हासिल की है। गौरव ने बताया कि वह इंजीनियर बनना चाहते है।शिवम दूसरा टॉपर रहा| कादीपुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र शिवम झा ने 500 में से 490 अंक प्राप्त किए हैं। शिवम के पिता रेल दुर्घटना में अपना एक हाथ खो चुके हैं। शिवम की मां पूनम झा गुड़गांव के कपड़ा फैक्ट्री में काम कर घर का खर्चा चलाती है। सरस्वती एन्कलेव निवासी शिवम ने बताया कि उनके घर में किताबें खरीदने के लिए भी राशि नहीं है। शिक्षकों की मदद से ही किताबें उपलब्ध हो पाती है।मुस्कान ने बनाई टॉप 3 में जगह| सोहना स्थित तारा पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मुस्कान ने बिना ट्यूशन के ही शानदार अंक प्राप्त करते हुए ऑल जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। रोजाना 6 से 7 घंटे की पढ़ाई की मेहनत उनकी रंग लाई। आगे जाकर वो डॉक्टर बनना चाहती हैं।जिला टॉपर की सूची में गुड़गांव के दो छात्राओं ने तीसरे स्थान पर जगह बनाई है। मुस्कान और प्रियंका ने 500 में से 589 अंक प्राप्त किए हैं।


Source: Dainik Bhaskar July 11, 2020 23:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */