हादसा / निर्माणाधीन साइट पर सैटरिंग का काम करते दो मजदूर गिरे - News Summed Up

हादसा / निर्माणाधीन साइट पर सैटरिंग का काम करते दो मजदूर गिरे


एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई हैदैनिक भास्कर Jul 12, 2020, 04:45 AM ISTगुड़गांव. सेक्टर-95 में निर्माणाधीन साइट पर काम के दौरान दो मजदूर का पैर फिलसने से नौंवीं मंजिल से नीचे गिर गए। गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल में दाखिल कराया, जहां एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक के भाई ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सेक्टर-10 थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बिहार के किशनगंज निवासी कुंदन कुमार (25) सेक्टर-95 स्थित एक निर्माणाधीन साइट पर मजदूरी का काम करता है। लॉकडाउन के दौरान वह गांव चला गया था। 6 जुलाई को ही गांव से वापिस आया था। गुरुवार को कुंदन अपने साथी पप्पू मंडल के साथ साइट पर काम कर रहा था।साइट की 9वीं मंजिल पर जब दोनों मजदूर सेटरिंग का काम कर रहे थे। इसी दौरान दोनों मजदूरों का पैर फिसलने से नीचे गिर गए। हादसे के बाद दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां कुंदन की मौत हो गई। मृतक के भाई चंदन की ने आरोप लगाया कि साइट पर बिल्डर व ठेकेदार की ओर से मजदूरों की सुरक्षा के लिए कोई उपकरण नहीं दे रखे इस वजह से ये हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Source: Dainik Bhaskar July 11, 2020 23:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */