दिलचस्प / 'नागिन 3' के एक्टर पर्ल पुरी का खुलासा- जिस एक्स-गर्लफ्रेंड के कहने पर एक्टर बना, वही एक्टिंग छुड़वाना चाहती थी - News Summed Up

दिलचस्प / 'नागिन 3' के एक्टर पर्ल पुरी का खुलासा- जिस एक्स-गर्लफ्रेंड के कहने पर एक्टर बना, वही एक्टिंग छुड़वाना चाहती थी


पुरी ने 2013 में सीरियल 'दिल की नजर से खूबसूरत' से टीवी डेब्यू किया था।पर्ल वी. पुरी ने 2013 में सीरियल 'दिल की नजर से खूबसूरत' से टीवी डेब्यू किया था।दैनिक भास्कर Jun 10, 2020, 01:24 PM ISTमुंबई. 'फिर भी न माने... बदतमीज दिल' और 'नागिन 3' जैसे सीरियल्स में काम कर चुके पर्ल वी. पुरी ने अपने एक्टिंग करियर से जुड़ा रोचक खुलासा किया है। उनकी मानें तो जिस एक्स-गर्लफ्रेंड के कहने पर वे एक्टर बने, वही उनसे यह प्रोफेशन छुड़वाना चाहती थी।पापा चाहते थे बिजनेस में हाथ बंटाएं पर्लस्पॉटब्वॉय के साथ इंस्टाग्राम लाइव में पर्ल ने बताया, "पापा चाहते थे कि मैं उनके बिजनेस में हाथ बंटाऊं। लेकिन मैं एक्टर बनना चाहता था। क्योंकि मेरी एक गर्ल थी, जो मुझे एक्टर बनते देखना चाहती थी। वह शाहरुख खान की बहुत बड़ी फैन थी। उसके लिए मैंने घर छोड़ा और मुंबई आकर एक्टर बन गया। लेकिन बाद में वह मुझे एक्टिंग छोड़ने के लिए कहने लगी।"जब पर्ल से इसके पीछे की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, "कई कारण थे। लेकिन मैं उनके बारे में बात नहीं करना चाहता। वह खुशहाल शादीशुदा जीवन जी रही है और अब हम संपर्क में भी नहीं हैं। लेकिन मुझे लगता है कि जो होता है, अच्छे के लिए होता है। अगर मैं एक्टर नहीं बनता तो मुझे फैन्स का इस कदर प्यार नहीं मिलता। मैं भी अपने फैन्स को बहुत प्यार करता हूं और उन्हें अपने बड़े से परिवार की तरह मानता हूं।"लॉकडाउन में 100 स्पॉटब्वॉय की मदद कर रहे पर्लकोरोनावायरस महामारी के बीच पर्ल 100 ऐसे स्पॉटब्वॉय की मदद कर रहे हैं, जिनकी आय लॉकडाउन के कारण रुक गई है। वे बताते हैं, "ये लोग सेट पर पूरे दिन हमारी सेवा में लगे रहते हैं। चाय-कॉफी सर्व करने से लेकर कमरे की सफाई तक सबकुछ देखते हैं।"बकौल पर्ल, "जब महामारी के बीच एक स्पॉटब्वॉय ने मुझे कॉल किया और बताया कि उसके पास घर चलाने के लिए पैसे नहीं हैं तो मैंने सोचा कि उसके जैसे और भी कई लोग होंगे। हो सकता है कि वे मदद मांगने में झिझक रहे हों या उनके पास मेरा नंबर न हो। इसलिए मैं अपनी कैपेसिटी के अनुसार मदद करने की कोशिश कर रहा हूं।"स्ट्रीट डॉग्स को खाना भी खिला रहे पर्ललॉकडाउन में पर्ल स्ट्रीट डॉग्स का भी खयाल रख रहे हैं। वे कहते हैं, "मैं रेगुलरली स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिला रहा हूं। क्योंकि जब तक लॉकडाउन घोषित नहीं हुआ था और होटल बिजनेस चालू था, तब तक वहां का बचा हुआ खाना उन्हें मिल जाता था। लेकिन लॉकडाउन के बाद से उन्हें कुछ नहीं मिल रहा।"वे आगे कहते हैं, "मैं जानता हूं कि मेरे जैसे और भी कई लोग ऐसे डॉग्स की मदद के लिए आगे आ रहे होंगे। लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। इसलिए मैं अपने फैन्स से निवेदन करता हूं कि बिस्किट का एक पैकेट साथ लेकर चलें और जहां भी स्ट्रीट डॉग्स दिखाई दें, उन्हें खिला दें।"


Source: Dainik Bhaskar June 10, 2020 00:45 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */