दैनिक भास्कर Jun 10, 2020, 05:55 AM ISTपटना. पेसू क्षेत्र में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं के घरों, कार्यालयों, दुकानों में लगे पोस्टपेड मीटर को हटाकर बुधवार से स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया है। इससे पहले शहर क्षेत्र में करीब 5500 स्मार्ट प्रीपेड मीटर का लगाया गया था। इसमें करीब 1100 मीटर का कांटेक्ट बिजली कंपनी मुख्यालय के सर्वर से नहीं हो रहा था। एक जून से लेकर अबतक प्राप्त हुए तकनीकी गड़बड़ियों की शिकायत को दूर कर लिया गया है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर साउथ बिहार और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने अनुमति लेने के लिए 26 जून को सुनवाई होगी। इसमें मीटर लगाने का दर फाइनल होगा। इस दर को कंपनी के अनुमानित वार्षिक राजस्व खर्च में शामिल करने की अनुमति दी जाएगी।कार्य दिवसों में ही कटेगी बिजलीप्रीपेड मोबाइल की तरह स्मार्ट प्रीपेड मीटर में लगे सिम को रिचार्ज करेंगे। इसके बाद बिजली का खपत कर सकेंगे। छुट्टी के दिन या रात में पैसा समाप्त होने पर अगले दिन सुबह में कार्यालय खुलने के समय पर बिजली सप्लाई बंद होगी। वहीं, बिजली कंपनी को वसूली की प्रक्रिया से निजात मिलेगी। अभी बिजली कटने पर उपभोक्ताओं को 100 रुपए डिस्कनेक्शन चार्ज और 100 रुपए री-कनेक्शन चार्ज जमा करनी पड़ती है।
Source: Dainik Bhaskar June 10, 2020 00:22 UTC