पटना में अनलॉक / जुलाई से शुरू होगा इंटर स्टेट बस टर्मिनल, तीन ब्लॉक बनकर तैयार - News Summed Up

पटना में अनलॉक / जुलाई से शुरू होगा इंटर स्टेट बस टर्मिनल, तीन ब्लॉक बनकर तैयार


दैनिक भास्कर Jun 10, 2020, 05:54 AM ISTपटना. पहाड़ी के पास से इंटर स्टेट बस टर्मिनल से बसों का परिचालन जुलाई से शुरू हो सकता है। सरकार के स्तर पर नवंबर-दिसंबर 2019 में ही इस योजना पर कार्य पूरा किए जाने की योजना थी। बाद में इसे मार्च-अप्रैल तक शिफ्ट किया गया। लॉकडाउन के दौरान यहां भी काम प्रभावित हुआ है। लेकिन, अब काम की गति को तेज कर जुलाई तक कार्य को पूरा करा लिए जाने की योजना है।इस इंटर स्टेट बस टर्मिनल राज्य का पहला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस टर्मिनल होगा। बस टर्मिनल के निर्माण कार्य पूरा होने में अतिक्रमण सबसे बड़ी बाधा बन रही थी। अतिक्रमण हटने के बाद बाद अब आईएसबीटी के दक्षिणी भाग में चहारदीवारी के निर्माण में आ रही बाधा दूर हो गई है।बस मल्टीप्लेक्स बनने की है देरीआईएसबीटी में चार ब्लॉक बनाए जा रहे हैं। ब्लॉक ए, बी व सी का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। इसमें फिनिशिंग का काम चल रहा है। डी ब्लॉक के निर्माण में ही देरी हो रही है। दरअसल, चौथे ब्लॉक में मॉल, मल्टीप्लेक्स आदि का निर्माण किया जाना है। सात मंजिला इमारत के छह मंजिल बन कर तैयार हो गए है। बुडको का दावा है कि निर्माण जुलाई तक पूरा हो जाएगा।


Source: Dainik Bhaskar June 10, 2020 00:22 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */