मामले के सुपरविजन में मिली कई त्रुटियांदैनिक भास्कर Jun 10, 2020, 05:52 AM ISTपटना. होटल पनास शराब कांड की जांच में लापरवाही के आरोप में पटना के तत्कालीन सिटी डीएसपी कैलाश प्रसाद पर कार्रवाई की गाज गिर गई है। गृह विभाग ने उनकी तीन वेतनवृद्धि पर रोक का आदेश दिया है। कैलाश प्रसाद वर्तमान में बोधगया में बीएमपी-3 के डीएसपी के पद पर तैनात हैं। मामला वर्ष 2016 का है। राज्य में शराबबंदी के बाद होटल पनास में कुछ लोगों द्वारा शराब पीने की सूचना पर छापेमारी की गई थी। इसमें लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर अब कार्रवाई शुरू हो गयी है।नहीं निभाई अपनी भूमिकागृह विभाग के अनुसार कैलाश प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने होटल पनास में छापेमारी के दौरान वरीय पुलिस पदाधिकारी के रूप में शामिल होने के बाद भी अपेक्षित कार्रवाई अपने अधीनस्थ पुलिस पदाधिकारियों से नहीं करवाई। इस पूरे मामले के सुपरविजन में कई त्रुटियां पाई गईं। मसलन, घटनास्थल की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी नहीं कराई गई। शराब और अन्य सामग्री की उसी समय जब्ती सूची नहीं बनाई गई, बल्कि अगले दिन तथाकथित जब्ती सूची पर गवाहों के हस्ताक्षर लिए गए।
Source: Dainik Bhaskar June 10, 2020 00:22 UTC