अगरतला, एएनआइ। निर्वाचन आयोग ने त्रिपुरा पश्चिम सीट के कुछ पोलिंग बूथ पर फिर से चुनाव कराए जाने की घोषणा की है। खराब कानून व्यवस्था के कारण 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव में 168 पोलिंग बूथ चुनाव निरस्त कर दिया गया था। निर्वाचन आयोग ने 168 पोलिंग बूथ में 12 मई को उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की है। नई तारीखों में चुनाव का समय सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा।बता दें कि 11 अप्रैल को राज्य की लोकसभा सीट त्रिपुरा पश्चिम में चुनाव प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर राजनीतिक हिंसा और अन्य खामियों के कारण चुनाव निरस्त करने का फैसला लिया गया था। निर्वाचन आयोग ने इन पोलिंग बूथ में कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए कहा था कि 11 अप्रैल को 168 पोलिंग बूथ पर जिस प्रकार की कानून व्यवस्था है, वह निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने के अनुकूल नहीं है। वहीं, अब निर्वाच आयोग ने 12 मई को 168 पोलिंग बूथ पर फिर से फिर से चुनाव कराए जाने की घोषणा कर दी है।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Dhyanendra Singh
Source: Dainik Jagran May 08, 2019 02:13 UTC