Colorado Shooting: डेनवर के स्कूल में गोलीबारी, 8 छात्र घायल, 2 संदिग्ध गिरफ्तारअमेरिका का कोलोराडो एक बार फिर गोलीबारी की घटना से सहम गया। मंगलवार को डेनववर के एक स्कूल में हुई गोलीबारी में 7 से 8 छात्रों के घायल होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस में मामले में दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है।डगलस काउंटी के शेरिफ टोनी स्परलॉक ने कहा कि एसटीइएम स्कूल हाइलैंड्स रंच (STEM School Highlands Ranch) में शूटिंग के बाद दो संदिग्धों को पकड़ा गया है। पुलिस का मानना है कि हमलावर स्कूल में ही पढ़ने वाले छात्र है, जिसमे से एक वयस्क पुरुष है, जबकि दूसरा किशोर बताया जा रहा है।बताया जा रहा है कि घटना के दौरान लगभग 1850 छात्र स्कूल में मौजूद थे। दो बंदूकधारी स्कूल में घुसे और दो कक्षाओं में छात्रों पर गोलियां चलाईं। गोलीबारी में कई छात्रों को गोली लगी, जिसमे से कई छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायल छात्र 15 और उससे अधिक उम्र के बताए जा रहे हैं।लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एपPosted By: Manish Pandey
Source: Dainik Jagran May 08, 2019 02:04 UTC