'टैलेंट सर्च' से पदकवीर तलाश रही एमपी सरकार, 24 अगस्त तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन Aditya Pujan | नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: Aug 17, 2021, 2:25 PM तोक्यो ओलिंपिक में भारत के बेहतर प्रदर्शन के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने टैलेंट सर्च प्रोग्राम शुरू किया है। इसके तहत गांवों और शहरों से अलग-अलग खेलों से जुड़े प्रतिभाशाली बच्चों का चयन कर उन्हें प्रदेश के स्पोर्ट्स अकादमियों में ट्रेनिंग दी जाएगी।भोपालमध्य प्रदेश सरकार ने खेल प्रतिभाओं की तलाश के लिए टैलेंट सर्च अभियान शुरू किया है। प्रदेश के गांवों और शहरों में शुरू किए गए इस अभियान के तहत चुने गए खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स अकादमियों में ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे वे आगे चलकर प्रदेश और देश के लिए बड़ी उपलब्धियां हासिल कर सकें। ‘टैलेंट सर्च’ अभियान की जिम्मेदारी प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण, स्कूल शिक्षा और आदिम जाति कल्याण विभाग को मिली है। तीनों प्रदेश भर से करीब 2,500 बच्चों का चुनाव करेंगे जिन्हें अकादमियों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।टैलेंट सर्च के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 9 अगस्त से शुरू है जो 24 अगस्त तक चलेगी। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर की गई है। तोक्यो अलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाला भारतीय हॉकी टीम के सदस्य विवेक सागर को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया था। इसी मौके पर उन्होंने प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया को यह निर्देश दिया था।टैलेंट सर्च प्रोग्राम में सभी प्रमुख खेलों को शामिल किया गया है। इनमें हॉकी, क्रिकेट,बैडमिंटन, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, शूटिंग, बॉक्सिंग, कुश्ती, वाटर स्पोर्ट्स, कराटे, फेंसिंग, ताइक्वांडो, जूडो, घुड़सवारी, ट्रायथलाॅन, योग और मलखंभ शामिल हैं।अभियान के तहत अब तक 17 हजार बच्चों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। 24 अगस्त को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला, संभाग और राज्य स्तर पर चयन प्रक्रिया शुरू होगी। चयन की प्रक्रिया 15 सितंबर तक पूरी होने की संभावना है, लेकिन कोरोना की संभावित तीसरी लहर इसमें बाधा बन सकती है।
Source: Navbharat Times August 17, 2021 08:48 UTC