चंडीगढ़ में कार में लगाई आग: पहले ईंट से महिंद्रा का शीशा तोड़ा और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया, जलकर हुई खाक - News Summed Up

चंडीगढ़ में कार में लगाई आग: पहले ईंट से महिंद्रा का शीशा तोड़ा और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया, जलकर हुई खाक


Hindi NewsLocalChandigarhFire In Mahindra's Car In Chandigarhचंडीगढ़ में कार में लगाई आग: पहले ईंट से महिंद्रा का शीशा तोड़ा और फिर पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया, जलकर हुई खाकचंडीगढ़ 5 घंटे पहलेकॉपी लिंककार पूरी तरह जल गई।चंडीगढ़ के हल्लोमाजरा में पानी की टंकी के पास खड़ी महिन्द्रा कार का शीशा तोड़कर अज्ञात लोगों ने उसे आग के हवाले कर दिया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, हल्लोमाजरा निवासी विक्रांत कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में बताया गया है कि वह हल्लोमाजरा में अपने परिवार के साथ रहता है। वह श्रीराम रथ ट्रैवल्स के नाम से अपनी ट्रैवल एजेंसी चलाता है।शनिवार तड़के वह अंबाला से आया और पानी की टंकी के पास कार पार्क कर दी। कुछ देर बाद कांच टूटने की आवाज आई। उन्होंने आसपास देखा तो कुछ नजर नहीं आया। फिर शोर शराबा सुनाई दिया तो वे बाहर निकल आए और देखा कि कार में आग लगी है।कार का शीशा भी टूटा हुआ था। उन्होंने लोगों के साथ मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई तो हल्लोमाजरा पुलिस थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।


Source: Dainik Bhaskar July 10, 2021 11:07 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...